ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत
दोस्त के साथ साईकिल के पीेछे बैठकर जा रहा था घूमने
आवारा पशु बना घटना का कारण
अबोहर, 30 मार्च। गांव रामपुरा नरैणपुरा में गत सांय इकलौती बहन के भाई और माता पिता के इकलौते बेटे की सडक पर बेसहारा पशु आने से ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपने एक पडोसी के साथ साईकिल कि पीछे बैठकर गांव में ही कहीं जा रहा था। इधर थाना बहाववाला पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले करते हुए ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अभिमन्यु पुत्र अनिल कुमार आयु करीब साढे 8 साल गत दिवस अपने पडोसी सुदर्शन आयु करीब 13 साल के साथ साइकिल के पीछे बैठकर कहीं गांव में ही जा रहे थे तो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली चालक ने सडक पर जा रहे पशु को बचाने के चक्कर में उसकी ट्राली अनियत्रित होकर बच्चों के साईकिल में टकरा गई जिससे सुदर्शन सडक किनारे गिर गया जबकि अभिमन्यु ट्राली की चपेट में आने से बुरी तरह से चपेट में आ गया। लोगो ने तुरंत उसे सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इधर थाना बहाववाला के एचसी जगजीत सिंह ने बच्चे के पिता के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ भांदस की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Related Posts
Comments are closed.