Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पटौदी के नागरिक अस्पताल में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट

25

पटौदी के नागरिक अस्पताल में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट

ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू राव इंद्रजीत सिंह
 
एनएचएआई ने निर्माण लिए निर्माणाधीन साईट का किया दौरा

गुरूग्राम में 1 हजार, सोहना व पटौदी में 2 सौ एलपीएम के प्लांट

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
  गुरूग्राम में बेकाबू हो रहे कोराना, आक्सीजन की किल्लत के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बहुत बड़ी राहत की खबर है। बिना समय गंवाये सिटी और सिटी से बाहर के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भारत सरकार की तरफ से हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर 50 ऑक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल में 1000 एलपीएम, सोहना के सरकारी अस्पताल में 200 एलपीएम और पटौदी स्थित सरकारी अस्पताल में 200 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के लिए एनएचएआई की ओर से साइट विजिट की गई है।

सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के मुताबिक हरियाणा में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट के सिविल कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से एनएचएआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनएचएआई के अधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए चयनित किए गए स्थान का दौरा कर उनकी ड्राइंग बनानी शुरू कर दी है। ऑक्सीजन प्लांट के लिए चयनित स्थानों पर सिविल कार्य पूरा होने के बाद डीआरडीओ व एचएलएल इंफ्रा टैक सर्विस की ओर से प्लांट के उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

तीसरी वेव से पहले ऑक्सीजन प्लांट
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि एक से डेढ़ माह के अंदर इन ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। राव ने कहा कि तीसरी वेव से पहले इन ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की कार्य योजना तैयार की जा रही है और कार्यों में तेजी आने वाले दिनों में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एक और जहां केंद्र सरकार हरियाणा में 50 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम कर रही है वही गुरुग्राम के बड़े निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। राव ने कहा कि 50 बेड से ऊपर के प्राइवेट अस्पतालों को अपना ऑक्सीजन प्लांट लगाना ही होगा। उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नामी प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के सुनिश्चितता जल्द से जल्द करें।

मांडीखेड़ा में 500 और रेवाड़ी में 1000 एलपीएम का प्लांट
केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा में बनने वाली 50 प्लांटों में से 6 गुरुग्राम में बनाए जाएंगे। राव ने बताया कि इनमें से सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल में 1000 एलपीएम, सोहना के सरकारी अस्पताल में 200 एलपीएम, पटौदी के सरकारी अस्पताल में 200 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण प्राथमिक चरण में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेवात के मांडीखेड़ा अस्पताल में 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मांडीखेड़ा के अस्पताल में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एनएचएआई की टीम ने साइट विजिट का सिविल कार्य के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। राव ने बताया कि रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading