CCL की टीम ‘भोजपुरी दबंग्स’ का मालिक गिरफ्तार, मैच शुरू होने से पहले पुलिस ने होटल से उठाया
करोड़ों की ठगी: CCL की टीम ‘भोजपुरी दबंग्स’ का मालिक गिरफ्तार, मैच शुरू होने से पहले पुलिस ने होटल से उठाया
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में शामिल भोजपुरी दबंग्स क्रिकेट टीम के मालिक आनंद बिहारी यादव को मोहाली पुलिस ने 4.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को 11 मार्च को जोधपुर (राजस्थान) में सीसीएल के एक मैच से पहले होटल के कमरे से पकड़ा गया। आनंद का दो दिन का रिमांड खत्म होने पर उसे मंगलवार को मोहाली जिला अदालत में पेश किया जाएगा। मोहाली पुलिस को बीते वर्ष 12 सितंबर को डाक से एक पत्र मिला था।
पत्र भेजने वाले ढकोली निवासी मुक्तेश देवन ने मोहाली के तत्कालीन एसएसपी डॉ. विवेकशील सोनी को बताया था कि वाराणसी (उत्तर प्रदेश) निवासी आनंद बिहारी यादव उनसे अविका एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के तौर पर मिला था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। इस दौरान दोनों में साथ मिलकर व्यवसाय करने की बात हुई। यादव ने अविका एयरलाइंस में 10.15 प्रतिशत की हिस्सेदारी देकर मुक्तेश को कंपनी का निदेशक बना दिया।
कुछ दिनों बाद उसने कंपनी के वित्तीय घाटे में होने की बात कहकर कुछ और रकम कंपनी में लगाने की बात कही। मुक्तेश का आरोप है कि उन्होंने पारिवारिक सदस्यों से कर्ज लेकर अलग-अलग समय पर कुल 4.15 करोड़ रुपये उसे दिए लेकिन आरोपी ने इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी में न कर व्यक्तिगत तौर पर कर लिया। जब इन्हें इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा लेकिन आरोपी ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ ही कई प्रदेशों में केस दर्ज करवा दिया। मोहाली पुलिस ने मामले की जांच के बाद मुक्तेश दीवान की शिकायत पर आरोपी आनंद बिहारी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे
Comments are closed.