निर्वतमान मेयर मधु आजाद ने की निगमायुक्त पीसी मीणा से मुलाकात
– मुलाकात के दौरान शहर की विकास योजनाओं एवं जन हितैषी कार्यों को लेकर हुई चर्चा
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम, । गुरूग्राम की निर्वतमान मेयर मधु आजाद ने मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा से मुलाकात की तथा बुके भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। मुलाकात के दौरान मेयर तथा निगमायुक्त ने शहर की विकास योजनाओं एवं जन हितैषी कार्यों को लेकर चर्चा की।
मेयर मधु आजाद ने निगमायुक्त को गत नगर निगम सदन के कार्यकाल के दौरान की विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मल्टीलेवल कार पार्किंग, नगर निगम गुरूग्राम का अत्याधुनिक कार्यालय भवन, गांव धनवापुर स्थित अजीत स्टेडियम, वजीराबाद स्थित राव बिरेन्द्र सिंह स्टेडियम, सैक्टर-14 स्थित वेस्ट-टू-वंडर पार्क, सैक्टर-53 स्थित आर्ट एंड कल्चरल सैंटर, गुरूग्राम क्लब, निर्वाणा कंट्री स्थित अत्याधुनिक सामुदायिक भवन, कैमरा म्यूजियम सहित बायोडायवर्सिटी पार्क के सुधारीकरण आदि पर विचार विमर्श किया गया।
मेयर ने शहर की कुछ समस्याओं केबारे में भी निगमायुक्त को अवगत करवाया। इनमें सडक़, सीवरेज, स्ट्रीट लाईट, स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, पेयजल आपूर्ति सहित कई अन्य नागरिक सेवाओं को और अधिक बेहतर करने की दिशा में कार्य करने की जरूरत बताई।
Comments are closed.