निवर्तमान पार्षद रमा रानी राठी व आर एम जे एम ने तीज महोत्सव का भव्य आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
सेक्टर 27, कम्युनिटी सेंटर में, निवर्तमान पार्षद रमा रानी राठी और आरएमजेएम ने तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया।
कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
बच्चों के द्वारा भरत नाट्यम और कथक प्रस्तुत किया गया।
वहीं दूसरी ओर संस्कृति का ऐसा शानदार जोड़ देखने को मिला जिसमें,हरयाणवी, राजस्थानी,पंजाबी गुजराती महिलाओं ने मिलकर समा बांध दिया।
हरयाणवी गीत और नृत्य की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे।
प्रोग्राम में खाने पीने और तरह तरह की स्टॉल से लोगों ने जम कर खरीददारी की।
सावन के झूलों के साथ साथ छतरी और पतंग से बने सेल्फी प्वाइंट पर महिलाओं में फोटो खींचने की होड़ लगी रही।
कहीं मेंहदी तो कहीं चूड़ियां खनकती दिखी।
आरएमजेएम मंच अनेकता में एकता को साकार करता है।
साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए भी सभी को प्रोत्साहित करता है।
इसी लिए मंच की ओर से सभी आने वालों को मुफ्त पौधे भी वितरित किए गए।
आरएमजेम मंच की अध्यक्ष सुदेश डबास ने इस सफल प्रोग्राम के लिए अपनी टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में फाउंडर रमा रानी राठी शर्मिला रोज,अध्यक्ष सुदेश डबास,उर्मिला डबास,सुनीता कटारिया,सुनीता मलिक, लोकेश चौधरी , पुष्पा धनकड़, रितु कटारिया,सुनीता धारीवाल,मंजू देसवाल,बिमला जी,गीतिका खत्री,होशियारी जी,
नीलम गुलिया,अंबिका सचदेवा,आदि सदस्य प्रस्तुत रहे।
Comments are closed.