पर्यारण को बचाना हमारा पहला कर्तव्य महावीर यादव
प्रधान संपादक योगेश
वृक्षारोपण व पर्यावरण की महत्त्वता के बारे में जागरूकता अभियान के तहत गुरूग्राम के भवानी एन्कलेव गली नंबर 02 मंे वार्ड नं 13 के भावी उम्मीदवार महावीर यादव लोेगो बीच पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे रोपण व पौधे वितरण कार्य लगातार कर रहे है लोगो को जागरूक करने कार्य कर रहे है। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।
वार्ड नं 13 के भावी उम्मीदवार महावीर यादव ने कहा कि हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो सरोवर (नदियां ) में ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का है।
भारत की सभ्यता वनों की गोद मे ही विकासमान हुई है। हमारे यहां के ऋषि मुनियों ने इन वृक्ष की छांव में बैठकर ही चिंतन मनन के साथ ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौपा है। वैदिक ज्ञान के वैराग्य में, आरण्यक ग्रंथों का विशेष स्थान है वनों की ही गोद में गुरुकुल की स्थापना की गई थी। इन गुरुकुलो में अर्थशास्त्री, दार्शनिक तथा राष्ट्र निर्माण शिक्षा ग्रहण करते थे इन्ही वनों से आचार्य तथा ऋषि मानव के हितों के अनेक तरह की खोजें करते थे ओर यह क्रम चला ही आ रहा है। पशियो चहकना, फूलो का खिलना किसके मन को नहीं भाता है इसलिए वृक्षारोपण हमारी संस्कृती में समाहित है। इस कार्यक्रम मे भवानी एन्कलेव गली नंबर 02 के निवासी छोटे लाल प्रधान जीतसिह राणा बिजबर चंचल संजय जसवाल गोविन्द अग्रवाल मोती लाल दयालाल संजय भुवनेश्व रामकुमार यादव राधे श्याम शकुन्तला देशराज और पूरा सी ब्लाक भवानी एन्क्लेव के आदि लोग मौजुद रहें।
Comments are closed.