गुरुग्राम की प्रतिभाओं को निखारना हमारा ध्येय: नवीन गोयल
गुरुग्राम की प्रतिभाओं को निखारना हमारा ध्येय: नवीन गोयल
-मात्र 6 साल की बेटी आद्या की लिखी पुस्तक ऑलवेज बी युनीक का हुआ लोकार्पण
-एम्बियंस मॉल में एससीईआरटी के उप-निदेशक सुनील बजाज और भाजपा नेता नवीन गोयल ने किया पुस्तक का लोकार्पण
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। मात्र 6 साल की बेटी आद्या दुबे द्वारा लिखी गई पहली पुस्तक-ऑलवेज बी यूनीक का शनिवार को यहां एम्बियंस मॉल में लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एससीईआरटी के उप-निदेशक सुनील बजाज व पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने अतिथि के रूप में शिरकत की। आद्या सेक्टर-15 स्थित सालवान स्कूल की छात्रा है। पहली कक्षा की छात्रा आद्या इस पुस्तक को लिखने के साथ इंडिया की यंगेस्ट लेखक बन गई हैं।
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि आद्या दुबे के पुस्तक लिखने जैसे बेहद ही गंभीर विषय पर इतनी गहरी सोच रखने का मतलब भविष्य में देश के लिए एक बहुत बड़ी प्रतिभा का अभी से तैयार होना है। उन्होंने आद्या के माता-पिता नीतीश दूबे व साक्षी दूबे, शिक्षिका आशिमा को भी बधाई दी। आद्या के इस प्रयास से हर बच्चे, बड़े को आद्या से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम में चाहे खेल हो, शिक्षा हो, लेखन हो, पेंटिंग हो या कोई और क्षेत्र हो। हर क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए उचित मंच और मार्गदर्शन मिलना बेहद जरूरी है। गुरुग्राम की प्रतिभाओं को निखारना हमारा ध्येय है। हम सभी के बच्चों में कल के नेता, इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक छिपे हैं। उन्हें उसी तरह की शिक्षा दें, ताकि देश को उनकी शक्ति का भविष्य में लाभ मिल सके।
Comments are closed.