Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर हरियाणा-शिक्षकों की भूमिका विषय पर सेमीनार का आयोजन

32

आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर हरियाणा-शिक्षकों की भूमिका विषय पर सेमीनार का आयोजन

प्रधान संपादक योगेश

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर हरियाणा-शिक्षकों की भूमिका विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यवक्ता एवं मुख्यअतिथि के तौर पर अखिल भारतीय सहसंगठक स्वदेशी जागरण मंच श्री सतीश कुमार जी शामिल हुए वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर हरियाणा हायर एजुकेशन कौसिंल के अध्यक्ष प्रो बीके कुठियाला, जेसी बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के कुलपति प्रो दिनेश कुमार, गुरूग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ मार्कण्डेय आहूजा, पदमश्री एवं सुप्रसिद्ध भारतीय गायक श्री कैलाश खेर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने की एवं कार्यक्रम में संयोजिका कि भूमिका डीन प्रो ज्योति राणा ने निभाई।
आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर हरियाणा-शिक्षकों की भूमिका विषय पर अपनी बात रखते हुए मुख्यवक्ता एवं मुख्यअतिथि अखिल भारतीय सहसंगठक स्वदेशी जागरण मंच श्री सतीश कुमार जी ने कहा कि हमने प्रयास करना है कि प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आंतरिक शक्ति के आधार पर खडा करना है। आत्मनिर्भर भारत का सिद्धांत कहता है कि आत्मविश्वास रखें। हम खुद के दम पर बहुत कुछ कर सकते हैं। विद्यार्थियों के टीचर के साथ उनके अभिभावक बनेगें तो विद्यार्थियों का कल्याण ज्यादा होगा।
पदमश्री एवं सुप्रसिद्ध भारतीय गायक श्री कैलाश खेर ने ऑनलाइन माध्यम से शामिल होकर कहा कि पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। अब भारत विश्व को बताऐगा कि कैसे जीवन को चलाना है। भारत को प्रेम करने वाले जाग गये हैं। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही आत्मनिर्भर था, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय कौशलता के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि हमें अपनी असफलताओं को सामने लाना चाहिए, जिससे ज्यादा बेहतर कार्य किये जा सके। हमें खुद की ज्वॉइस के स्किल के कार्यों को चुनना चाहिए एवं उस क्षेत्र में अदभूत कार्य करें।
गुरूग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ मार्कण्डेय आहूजा ने कहा कि हमें अपने पुराने स्किल से संबंधित कार्यों को पुन शुरू कर देना चाहिए। हमारे गांव में हर तरह की कौशल से संबंधित कार्य हैं। ज्ञान कहीं से आता नहीं है यह अंतरनिहित है, इसलिए विद्यार्थियों को अपने टैलेंट को पहचानने की जरूरत है। जेसी बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेगें, देश आत्मनिर्भर होगा। हरियाणा हायर एजुकेशन कौसिंल के अध्यक्ष प्रो बीके कुठियाला ने कहा कि शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के माध्यम से बच्चों की प्रवृति पर काम करें। हरियाणा के विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा प्रदान की जाएं, जिसमें जैसे ही विद्यार्थी स्नातक स्तर की शिक्षा हासिल करे उसमें कौशल से संबंधित कोई न कोई हुनुर होना चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस राठौर ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया एवं कहा कि आत्मनिर्भर हरियाणा में शिक्षकों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम की संयोजक डीन प्रो ज्योति राणा ने इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विश्वविद्यालय का सभी शिक्षकए गैरशिक्षक स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका डॉ वैशाली महेशवरी एवं श्रीमती अर्चना ठकरान ने निभाई। आईटी टीम से श्री गणेश एवं श्री प्रवीण ने बेहतर टैक्नीकल कार्य किया एवं डॉ नुकुल एवं डॉ प्रीति ने कॉर्डिनेशन में अपनी बेहतर भूमिका निभाई।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading