दो दिवसिया ईएनटी सम्मेलन का आयोजन
दो दिवसिया ईएनटी सम्मेलन का आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम ! गुड़गांव के ऐपरेल हाउस सेक्टर 44 में ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव द्वारा “तीसरा गुड़गांव ईएनटी अपडेट” – दो दिवसिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा हैl ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया बैंगलोर के डॉ विजेंद्र होंडुरप्पा, उनकी टीम डॉ संगीता और डॉ विनय कान की लाइव सर्जरी पारस अस्पताल में करेंगे और उसका सीधा प्रसारन ऐपरेल हाउस सम्मेलन में दिखाया जाएगा।
डॉ रविंदर गेरा सम्मेलन अध्यक्ष और डॉ भूषण पाटिल सम्मेलन सचिव ने कहा 180 से अधिक ईएनटी विशेषग्य ने कॉन्फ्रेंस का पंजीकरण किया है। कोविड की वजह से 2 साल हम यह कार्यक्रम नहीं कर पाएl वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ अमिताभ मलिक ने कहा 8 से 10 विभिन प्रकार की कान की बिमारियों के ऑपरेशन दो दिनों में दिखाएंगे।अक्सर ऐसे सर्जरी देखने के लिए बेंगलुरु या हैदराबाद जाना पड़ता है, हमारा प्रयास था हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के स्थानिया डॉक्टर सम्मेलन का लाभ उठायेंl
उद्घाटन समारोह सेक्टर 60 के लेमन ट्री होटल में आयोजित है जहां पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर, गुडगाँव सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव और मैक्स हॉस्पिटल की अर्पिता मुखर्जी मुख्य अतिथि हैं। डॉ प्रशांत भारद्वाज ईएनटी एसोसिएशन सचिव, डॉ एनपीएस वर्मा, डॉ आईपी नांगिया, डॉ ललित कोचर, डॉ गुंजन सचदेवा और समस्त ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव के चिकित्सकों ने सक्रिय रूप से भाग लियाl
Comments are closed.