तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट जोश का आयोजन
तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट जोश का आयोजन
सौहार्द एवं खेल की भावना के साथ खेलने का आहान
फतह सिंह उजाला
पटौदी। फरुखनगर- खेडा खुर्मपुर रोड पर स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट एवं गुरुगाम ग्लोबल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के परिसर में तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट जोश का आयोजन किया गया। 15 वीं स्पोटर्स मीट का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक सुरजीत टोक्स, चौयरमैन रविन्द्र टोक्स एवं
कार्यक्रम की मुख्य संयोजक अरुणा यादव ने ध्वजारोहण के साथ किया।
सुरजीत टोक्स ने अपने सम्बोधन में खेल कूद की महता पर प्रकाश डाला और प्रतिस्पर्धा के साथ आपसी सौहार्द एवं खेलकूद की भावना के साथ खेलने के लिए आहान किया। विभिन्न विभागों की टीमों ने क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल, बास्केट वाल, कबड्डी, लम्बी कूद एवं ट्रेक इवेंट में छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि टोक्यो ओलंम्पिक के रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं खेलकूद तियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन किया। इस दौरान डा पारुल गुप्ता, प्राधानाचार्य इन्द्रा रहेजा एवं विभिन्न विभागों के एचओडी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए एवं विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया।
Comments are closed.