पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर जिलास्तरीय बैठक का आयोजन
पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर जिलास्तरीय बैठक का आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
आज पेंशन बहाली संघर्ष समिति, गुरूग्राम की जिलास्तरीय बैठक कमला नेहरू पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा करना और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना व जिला कार्यकारिणी का विस्तार करना था, जिससे की पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा को ओर अधिक मजबूत किया जा सके।
आज की बैठक की अध्यक्षता लीलाधर जोशी व मंच संचालन जिला महासचिव बलराज ने किया।
जिला प्रधान सुशील कटारिया ने कहा कि अब तक पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जितने भी कार्यक्रम हुए है, उन सभी में गुरुग्राम जिला अग्रिम पंक्ति में रहा है। आप सभी के प्रयास व सहयोग से आगामी
कार्यक्रमों में भी अग्रिम पंक्ति में रहेगा। संघर्ष समिति निरन्तर सफलता के पथ पर चलती जा रही हैं। इसी के प्रभाव से कुछ एक बदलाव हुए हैं। तमाम राजनीतिक पार्टिया इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही हैं जो कि पहले इस मुद्दे से अनभिज्ञ थी। आज देश के विधायकों व सांसदों में इस मुद्दे को विधानसभा व लोकसभा में उठाने के लिए होड़ लगी हुई हैं। कर्मचारियों के संघर्ष की बदौलत देश के तीन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी हैं। अगर हम शिद्दत से प्रयास करेंगे तो जल्द ही देश के सभी राज्यों में लागू हो जाएगी।
आज जिला कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। जिसमे लीलाधर जोशी (जिला संरक्षक), सुदीप राठी (जिला प्रभारी), देवेंद्र कुमार (वरिष्ठ उप प्रधान), सुनहेरा मालिक( जिला उप प्रधान), जसविंद्र शास्त्री (संगठन सचिव), सतीश शास्त्री(जिला सचिव), सतपाल (जिला सह सचिव), जोगिंद्र कलकल(जिला कोषाध्यक्ष), विवेक जैमिनी( जिला सह संयोजक), दुलीचंद व दीपक यादव (कार्यकारणी सदस्य) की जिम्मेदारी दी गई।
Comments are closed.