लाइयन क्लब के सहयोग से समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों के स्कूल में एक हेल्थ कैम्प का आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
मिशन पिंक हेल्थ गुरुग्राम ने आज लाइयन क्लब गुरुग्राम के सहयोग से समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों के स्कूल में एक हेल्थ कैम्प का आयोजन किया । मुस्कान नामक NGO द्वारा चलाए जा रहे इस स्कूल में लगभग 200 गरीब बच्चों को शिक्षा दी जाती है ।
इस कैम्प के तहत , बच्चों एवम् उनकी माताओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी। गुरुग्राम के बहुत से जाने माने डाक्टर इस मिशन से जुड़े हैं। IMA गुरुग्राम के प्रेसिडेंट डा॰ वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की और बच्चों का हौसला बढ़ाया । मिशन पिंक हेल्थ की chairperson डा॰ सविता चौधरी ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य और सौहार्दपूर्ण जीवन जीने के तरीक़े बताए । डा॰ अजय अरोड़ा ने टीकाकरण और सेहतमंद भोजन के बारे में बताया । डा॰ हर्षा सहगल ने स्वच्छता के बारे में और डा॰ कपिल मिधा ने आँखो के स्वास्थ्य के बारे में बताया।डा॰ सारिका वर्मा ने प्लास्टिक के दुष्परिणाम और पेड़ लगाने के लाभ बताए । डा॰ रमा यादव और डा॰ अंजु शर्मा ने माताओं को अनीमिया और माहवारी सम्बंधित जानकारी दी।
सब बच्चों का हीमग्लोबिन ( Hb) भी टेस्ट करवाया गया ।
लाइयंज़ क्लब गुरुग्राम द्वारा डेंटल किट सब बच्चों को दी गयी और “feed the hunger” के अंतर्गत बच्चों को खाना भी वितरित किया गया । डा॰ सविता चौधरी ने बताया कि मिशन पिंक हेल्थ द्वारा इस प्रकार के हेल्थ कैम्प हर महीने विद्यालयों में आयोजित किए जाते हैं और किशोर आयु के बच्चों को अनीमिया, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य और माहवारी के दौरान होने वाले विकारों के बारे में शिक्षा दी जाती है ।IMA के इस प्रोग्राम को पिछले चार साल से सुचारु रूप से गुरुग्राम में चलाया जा रहा है
Comments are closed.