Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

स्वैच्छिक रक्तदान जन चेतना साइकिल यात्रा का आयोजन

21

स्वैच्छिक रक्तदान जन चेतना साइकिल यात्रा का आयोजन

(जिला रैड क्रास शाखा, सोनीपत से हरियाणा राज्य रैडक्रास

प्रदेश मुख्यालय, चण्डीगढ तक)

प्रधान संपादक योगेश

भारतीय रैडक्रास सोयायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ एवं मां भारती रक्तवाहिनी संस्था, सोनीपत के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान जन चेतना साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारम्भ दिनांक 02 मार्च, 2023 को सुबह 08.00 बजे जिला रैड क्रास शाखा, सोनीपत के कार्यालय से हुआ। यह यात्रा जी0टी0 रोड के रास्ते होते हुए जिला रैड क्रास शाखा, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र से अम्बाला पहुंची इन जिलों में सभी साईकिल सवार स्वंयसेवको का भरपूर स्वागत एंव सत्कार हुआ। अम्बाला में रात्रि विश्राम के पश्चात अगली सुबह 03 मार्च, 2023 को सभी स्वयंसेवक राज्य मुख्यालय, चण्डीगढ़ के लिए रवाना हुए जहां वे दोपहर 12.00 बजे पहंचे। 

भारतीय रैड क्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा में महासचिव डा0 मुकेश अग्रवाल ने सभी स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया सभी को माल्यार्पण करके समृति चिन्ह भेंट किए गए। महासचिव ने कहा इस प्रकार की जन चेतना यात्रांए समाज के लिए एक मिसाल हैं जोकि एक बेहतर एंव जागरूक समाज के लिए नई दिशा व दशा तय करतें हैं। इस चेतना यात्रा का मुख्य उददेश्य रक्तदान के बारे मे जन-जन को प्रेरित करना तथा रक्दान क्षेत्र मे और अधिक उचाईयो को प्राप्त करना है जिससे की रक्त के आभाव मे किसी भी व्यक्ति की जान न जाये ।

हरियाणा राज्य रैड क्रास का रक्तदान के क्षेत्र में बेहत महत्वपूर्ण स्थान है, वर्ष 2021-22 में रैड क्रास की जिला शाखाओं के माध्यम से 3968 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 261631 रक्त ईकाईयां एकत्रित की गई। महासचिव ने जन चेतना यात्रा के मां भारती रक्तवाहिनी संस्था के सभी आठ स्वयंसेवकों प्रेम गौतम, प्रदीप अत्रि, विनय वशिष्ठ, देवेन्द्र गौतम, विपिन कुमार गौड, वरूण, रोहन गुप्ता, संजय सरोहा को उनके इस निस्वार्थ एंव जनकल्याण के उददेश्य से किए कार्य की सफलता के लिए बधाई दी और यह आश्वासन भी दिया की आगे भी इस प्रकार के जन जागरूकता के लिए हरियाणा रैड क्रास का पूर्ण सहयोग रहेगा और इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगें।

इस अवसर पर अनिल कुमार जोशी, संयुक्त सचिव, रामाशिष मंडल, कार्यक्रम अधिकारी, रोहित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, दीपक नासा, अधिक्षक, विजय कुमार, प्रचार अधिकारी, सर्वजीत सिहं, रिलिफ अधिकारी, मिनाक्षी खन्ना, लेखा अधिकारी, विनित गाबा, फिल्ड अधिकारी, सुमन बाला, सहायक स्टोर अधिकारी, अनुपम, उप-अधिक्षक गरीमा तलवार, सहायक लेखा अधिकरी, नरेश कुमार, उप-अधिक्षक राजकुमार परेवा, नेरन्द्र शर्मा, लिपिक, व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading