गूगल के अधिकारियों के साथ ट्रेनिंग सेशन का आयोजन
गूगल के अधिकारियों के साथ ट्रेनिंग सेशन का आयोजन
मांगने पर गूगल द्वारा तय समय में जल्द जानकारी सांझा की जाएगी
प्रभावी कार्यवाही व साईबर अपराधों पर अंकुश लगाना उद्देश्य
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 15 जून । पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गूगल के सहयोग से साईबर अपराधों में प्रभावी कार्यवाही करने व साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य गूगल के प्रतिनिधयों/नोडल अधिकारियों के साथ एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया।
इस ट्रेनिंग सेशन में गूगल के नोडल अधिकारी अभिषेक ने साईबर अपराध से निपटने के लिए गूगल द्वारा दी जाने वाली जानकारी के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि साईबर अपराध से निपटने के लिए गूगल द्वारा कौन-कौन सी जानकारियां पुलिस से सांझा की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनाई जाने वाले प्रक्रिया/प्रोसीजर के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जानकारी मांगने पर गूगल द्वारा तय समय में जल्द से जल्द जानकारी सांझा की जाएगी तथा जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी ई-मेल आईडी बनाने के संबंध में भी जानकारी दी।
इस दौरान ट्रेनिंग सेशन में सिद्धांत जैन , पुलिस उपायुक्त साईबर अपराध, श्री प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के सभी साईबर अपराध थानों के प्रबंधक तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.