Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के दिए आदेश

11

सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के दिए आदेश

आपात स्थिति में सभी निजी-सरकारी अस्पतालों संग बैठक में आवश्यक निर्देश

जनहित में  किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सजग एवं सतर्क रहें

सीएमओ डॉ अलका सिंह के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के निर्देश पर आदेश

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम, 08 मई। गुरुग्राम जिला में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डीसी अजय कुमार के दिशा निर्देशन में जिला स्वास्थ्य विभाग ने आपात स्थिति को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ अल्का सिंह ने वीरवार को जिला के सभी सरकारी व निजी अस्पताल के पदाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

डॉ अल्का सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित और प्रभावी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए सभी संसाधनों को तैयार अवस्था में रखा जाए। उन्होंने सभी अस्पतालों को निर्देशित किया कि दवाइयों, रक्त की उपलब्धता, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सप्लाई, और चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आपातकालीन स्थिति के दौरान स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और आवश्यकता पड़ने पर 24×7 सेवाएं देने के लिए तत्पर रहेगा। 

बिना मंजूरी के जिला मुख्यालय नहीं छोड़े

उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की ओर से सभी चीफ मेडिकल आफिसर को पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि आपके अधीन आने वाले अधिकारी व कर्मचारी बिना मंजूरी के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं और न ही अवकाश पर जा सकते हैं। किसी भी प्रकार का आदेश आगामी आदेशों तक मंजूर नहीं किया जाएगा। अगर किसी को इमरजेंसी में अवकाश लेना है तो महानिदेशक की मंजूरी के बिना नहीं दिया जाएगा। उन्होंने निजी अस्पतालों से भी आह्वान किया कि वे इन निर्देशों की अपने संस्थान में पालना सुनिश्चित करें। 

20 फीसदी बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए 

सीएमओ ने बैठक में सभी अस्पतालों से किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए 20 फीसदी बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई है, जिसके तहत जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीएमओ ने सभी अस्पतालों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों से अपील की कि वे जनहित में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सजग एवं सतर्क रहें।बैठक में पीएमओ डॉ लोकवीर, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ नीलिमा, डॉ जयप्रकाश राजलिवाल, डॉ अनुज गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग व निजी अस्पतालों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading