यूपी पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
यूपी पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
पालीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए चल रही आनलाइन आवेदन की प्रकिया अब 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। अभी तक 17 अप्रैल तक ही समय सीमा तय थी। शुक्रवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से इसके निर्देश जारी किए गए। राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थानों के डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आनलाइन/ सीबीटी (कंप्यूटर बेस टेस्ट) प्रवेश परीक्षाएं छह से 10 जून तक विभिन्न जनपदों में आयोजित की जाएंगी।दरअसल, राजधानी सहित प्रदेश भर में 154 राजकीय, 19 अनुदानित व निजी क्षेत्र में 1190 पालीटेक्निक संस्थान संचालित हैं। इनमें 2, 35,464 सीटों पर प्रवेश के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से चल रही है। चूंकि अभी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बाकी हैं, इसलिए विद्यार्थियों के लिए आनलाइन आवेदन का मौका बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि बीते शैक्षिक सत्र में 302066 आनलाइन आवेदन आए थे। इनमें से 1,31,619 छात्र-छात्राओं ने दाखिले लिए थे।
Comments are closed.