प्याज ने बिगाड़ा रसोई का बजट, अभी दिवाली तक और रुलाएगा
प्याज ने बिगाड़ा रसोई का बजट, अभी दिवाली तक और रुलाएगा
🟡 उत्तरी भारत के कई इलाकों में प्याज के दाम 100 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. जबकि अक्टूबर अंत में प्याज 70 80 रुपए किलो तक मिल रही थी। लोग अभी टमाटर के आसमान छूते भाव को ठीक से भुला नहीं पाए थे कि अब प्याज ने लोगों का स्वाद बिगाड़ दिया है. प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. यही वजह है कि प्याज रसोई और थाली दोनों से गायब होती जा रही है. बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो देश में प्याज के रेट अभी और बढ़ेंगे. खासकर दिवाली पर प्याज लोगों का बजट बिगाड़ेगी. जानकारों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में प्याज का भाव 100 रुपए किलोग्राम तक जा सकता है. हालांकि दिसंबर में प्याज की नई फसल आने के बाद कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल प्याज पर पड़ रही महंगाई की मार से लोगों को राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं
Comments are closed.