Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

फिल्मी अंदाज में एक लाख नकद लूट फरार लुटेरे

15

फिल्मी अंदाज में एक लाख नकद लूट फरार लुटेरे

कार सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने की गन प्वाईंट पर लूट

पुलिस सहित कानून का कोई डर अथवा भय तक नही

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 लुटेरे-बदमाश बेखौफ हो चले है, पुलिस सहित कानून का कोई डर अथवा भय तक नही रह गया है। बुधवार देर रात्रि फर्रुखनगर के वजीरपुर रोड पर आई -20 कार सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गन प्वाईंट पर मुनीम व सैलमेन को जान से मारने की धमकी देकर कांउटर में रखे करीब एक लाख रुपए नगद की लुट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे फिल्मी  अंदाज में आये और लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भादसा की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
पूलिस को दिए बयान में अजीत सिंह पुत्र माहबीर सिंह निवासी मौहम्मदपुर ने बताया कि वह राजेश वाइन एजेंसी फर्रुखनगर पर मुनीम का कार्य करता है। 17 मार्च को रात्रि करीब 9 बजे वह वजीरपुर रोड नजदीक पावर हाउस शराब ठेका दुकान पर बैठा हुआ था।  सैलसमेन नीरज पुत्र मोहन लाल निवासी गांव दीनगंज जिला राय बरेली उत्तर प्रदेश बैठा हुआ था। उसी समय एक सफेद रंग की आई =20 कार ठेके सामने आकर रुकी जिसमें से तीन जनाव लडके सीधे ठेके के अंइर आये और मेरे और नीरज के देशी कट्टा तान दिया और चुप रहने के लिए कहा तथा कैश उनके हवाले करने के लिए बोले। लुटेरों ने धमकी दी वरना दोनों को जान से मार देंगे। शराब ठेके के गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपए निकाले और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading