सभी प्रकार के प्रदूषण की एक ही दवा अधिक से अधिक पौधारोपण-घनश्याम दास
सभी प्रकार के प्रदूषण की एक ही दवा अधिक से अधिक पौधारोपण-घनश्याम दास
राजकीय महाविद्यालय जटौली में चलाया गया पौधारोपण ड्राइव
कॉलेज परिसर में औषधीय और फलदार पौधे भी लगाए गए
प्राचार्य घनश्याम दास की धर्मपत्नी श्रीमती आशा देवी भी मौजूद रही
प्राचार्य और उनकी धर्मपत्नी का पेड़ पौधों के साथ है एक विशेष लगाव
फतह सिंह उजाला
जाटोली 22 नवंबर । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के ग्रामीण अंचल में मौजूद राजकीय महाविद्यालय जटौली हेलीमंडी कॉलेज में बुधवार को पौधारोपण ड्राइव चलाया गया।
इस मौके पर गवर्नमेंट कॉलेज जटौली के प्रिंसिपल घनश्याम दास में कहा प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ का खामियाजा हम सभी को प्रदूषण के रूप में भुगतना पड़ रहा है । उन्होंने कहा वायु प्रदूषण हो या फिर अन्य प्रकार का कोई भी प्रदूषण हो । सभी प्रकार के प्रदूषण का उपचार केवल और केवल पौधारोपण किया जाना ही है । हमारी पृथ्वी पर और आसपास में जितनी अधिक हरियाली होगी, उतना ही वातावरण शुद्ध रहेगा । उन्होंने कहा एक दिन बाद ही भारतीय सनातन संस्कृति का प्रकृति के प्रति प्रेम का त्यौहार , जिसे तुलसी विवाह भी कहा जाता है। इसे सभी विशेष रूप से महिला वर्ग के द्वारा मनाया जाएगा । तुलसी विवाह वास्तव में हम सभी को प्रकृति से प्रेम और अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करता है ।
प्रिंसिपल घनश्याम दास ने कहा जीवन में एक पौधा अवश्य लगाया जाना चाहिए । इतना ही नहीं त्रिवेणी का भी भारतीय सनातन संस्कृति में जहां धार्मिक महत्व है वही पर्यावरण शुद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान है। इसी प्रकार से तुलसी का पौधा अपने आसपास कई किलोमीटर तक वातावरण को शुद्ध रखता है । कुछ पौधे ऐसे हैं जो 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं , ऑक्सीजन प्रत्येक जीव के लिए प्राण वायु है । बुधवार को गवर्नमेंट कॉलेज जटौली में पौधारोपण ड्राइव के मौके पर विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कॉलेज परिसर में 50 से अधिक पौधे लगाए गए। विद्यार्थियों के द्वारा लगाए गए पौधों में खुशबूदार औषधि और फल और फूलदार पौधे भी शामिल रहे हैं। इसी मौके पर विद्यार्थियों का आह्वान किया गया कि जो पौधा लगाया गया है उसकी देखभाल करने का भी संकल्प लेना चाहिए । इस मौके पर डॉक्टर उषा यादव, श्रीमती ज्योत्सना गुलाटी, अल्पना देवी, पूजा देवी, प्रमोद कुमार, अनूप कुमार, डॉक्टर जय सिंह, डॉक्टर त्रिलोक सिंह व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.