Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

लिपिकों के द्वारा एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल

27

लिपिकों के द्वारा एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन द्वारा मांगों का समर्थन

23 जून से 31 जुलाई 2022 तक जिला मुख्यालय पर हड़ताल का कार्यक्रम

अगस्त 2014 के मंत्रिमंडल के फैसले को लागू करने में सरकार की आना कानी

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर रखा है। जिसके तहत एसोसिएशन  ने 15 व 16 जून को अपने  आंदोलन का नोटिस जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया था। जिसके तहत 23 जून 2022 से 31 जुलाई 2022 तक जिला मुख्यालयों पर  एक  दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल का कार्यक्रम है।  

इसी कड़ी में मंगलवार को जिला गुरुग्राम में लघु सचिवालय पर जिला प्रधान हेमसा उदय भान यादव की अध्यक्षता में जिले के लिपिकों ने एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की। भूख हड़ताल के कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव  राजेंद्र कुमार ने किया, सांकेतिक भूख हड़ताल  की शुरुआत सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा गुरुग्राम के पूर्व जिला प्रधान कवर लाल यादव, अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण यादव,  नरेश कुमार सहायक खजाना अधिकारी फरुखनगर ने हड़ताली साथियों को फूल माला पहनाकर करवाई।

इस अवसर पर बोलते हुए जिला प्रधान उदय भान यादव ने कहा कि सरकार अगस्त 2014  के मंत्रिमंडल के फैसले को लागू न करके कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। मंत्रिमंडल के निर्णय अनुसार लिपिक का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 6 में  35400 होना चाहिए था, जो अभी तक लागू नहीं हुआ । संगठन की  अन्य मांगे ऑनलाइन ट्रांसफर में दूरदराज स्थानतरण हुए कर्मचारियों का समायोजन, ड्राइव के दौरान पोस्ट कैपट न  करना, वरिष्ठता सूची अपडेट करना, प्रमोशन अपटूडेट करना, वर्क लोड अनुसार पद सृजित करना,आदि हैं।

इस मौके पर अध्यापक संघ के सत्यनारायण यादव ने बोलते हुए कहा  कि वर्तमान सरकार हठधर्मिता अपनाते हुए कर्मचारियों के हितों में फैसला लेने की बजाय निजीकरण  को बढ़ावा दे रही है  उन्होंने मांग की कि नई शिक्षा नीति को वापस लिया जाए तथा नई पेंशन स्कीम को वापस लेते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए। इस मौके पर अरविंद चौहान राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश कुमार उप प्रधान,  परविंदर देशवाल,  शैलेंद्र कुमार, सरजू कुमार, सुनील यादव, श्रीमती मनीषा, श्रीमती भंवरकोर, मोनिका दलाल,सतबीर  आदि जिला के सभी लिपिक साथी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading