कोर्ट में तब्दील हुई विधानसभा, विशेषाधिकार हनन के दोषी 6 पुलिसकर्मियों को एक दिन का कारावास
कोर्ट में तब्दील हुई विधानसभा, विशेषाधिकार हनन के दोषी 6 पुलिसकर्मियों को एक दिन का कारावास
लखनऊ– विशेषाधिकार हनन मामले में दोषी पाए गए 6 पुलिसकर्मियों को विधानसभा में पेश किया गया. इस दौरान पूरा सदन अदालत में तब्दील हुआ. MLA सलिल बिश्नोई की पिटाई करने वाले दोषी 6 पुलिसकर्मी कटघरे में मौजूद थे. सभी दलों के सदस्यों ने एक स्वर में दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने का समर्थन किया. सभी के विचार सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दोषी पाए गए सभी 6 पुलिसकर्मियों को 1 दिन कारावास की सजा सुनाई. पुलिसकर्मियों को विधानसभा परिसर में बनी जेल में रखा जाएगा.
पूर्व विधायक सलिल बिश्नोई ने विधानसभा में इस मामले की शिकायत 25 अक्टूबर 2004 में शिकायत की थी. तब MLA सलिल बिश्नोई को 6 पुलिसकर्मियों ने पीटा था. घायल सदस्य सलिल बिश्नोई सदन में स्ट्रेचर पर पहुंचे थे. CO अब्दुल समद और साथी 5 पुलिसकर्मियों ने सलिल बिश्नोई पर लाठीचार्ज किया था. यह घटना तब हुई थी जब तत्कालीन भाजपा विधायक सलिल विश्नोई ने बिजली कटौती के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था.
दोषी पाए गए 6 पुलिसकर्मियों में तत्कालीन CO अब्दुल समद, SHO ऋषिकांत शुक्ला, तत्कालीन उप निरीक्षक त्रिलोकी सिंह, तत्कालीन कांस्टेबल छोटे सिंह यादव, विनोद मिश्र, तत्कालीन सिपाही मेहरबान सिंह यादव को एक दिन कारावास की सजा मिली है.
Comments are closed.