4.49 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार
4.49 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार
आरोपी की पहचान फिरोज खान उर्फ टुकुवा
मुनाफा कमाने के लिये पुड़िया बनाकर बेचता
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। सोमवार को अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नजदीक जाटव चौपाल चक्करपुर, गुरुग्राम से अवैध स्मैक सहित एक युवक ’फिरोज खान उर्फ टुकुवा को 4.49 ग्राम अवैध स्मैक सहित’ काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ एननडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत थाना डी.एल.एफ. सैक्टर-29, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके आरोपी को नियामानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके कब्जा से बरामद हुई स्मैग यह दिल्ली से अपने एक अन्य साथी से खरीदकर लाया था और मुनाफा कमाने की नियत से पुड़िया बनाकर बेचता है। स्मैग बेचने का काम यह पिछले 01 महीने से कर रहा था।
Comments are closed.