महिला की बालियां छीनने वाला एक आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर, दूसरा अभी फरार
अबोहर, 26 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने महिला की कानों की बालियां छीनकर फरार होने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र मिट्ठु सिंह वासी संतपुरा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को काबू करने में सफलता हासिल की है जबकि दूसरा आरोपी बलजिंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह अभी फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही दूसरे आरोपी को काबू कर लिया जायेगा। गुरप्रीत पुत्र सिंह मिट्ठु सिंह को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार गांव हिम्मतपुरा निवासी गुड्डी देवी पत्नी आत्मा राम के बयानों पर मुकदमा नं. 134, 24.12.22 भांदस की धारा 341, 379बी आईपीसी के तहत बालियां छीनने वाले दो आरोपियों गुरप्रीत सिंह व बलजिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Related Posts
Comments are closed.