Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

चंदन की लकड़ियों की तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार

0 1

चंदन की लकड़ियों की तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार

125 टुकड़े चंदन की लकड़ी वजन लगभग 4200 किलोग्राम बरामद

आईपीसी तथा इंडियन फारेस्ट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज

आरोपी की पहचान आमिर निवासी गांव बूढ़पुर,  पलवल* के रूप में हुई

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम : 16 जून ।   अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों  से  सूचना एक व्यक्ति कैंटर में अवैध रूप से चंदन की लकड़ी भरकर तस्करी के लिए केएमपी एक्सप्रेस-वे से होते हुए एनएच-48 से दिल्ली की तरफ जाने के संबंध में प्राप्त हुई। इस सूचना पर अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एनएच-48 – मानेसर घाटी के पास नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक कैंटर आया जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो कैंटर चालक गाड़ी रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर मानेसर घाटी में भाग गया। कैंटर को चेक करने पर उसमें कार्टून बॉक्स की आड़ में चंदन की लकड़ियां मिली। पुलिस टीम द्वारा कैंटर से 125 टुकड़े चंदन की लकड़ी वजन लगभग 4200 किलोग्राम बरामद करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मानेसर, गुरुग्राम में आईपीसी तथा इंडियन फारेस्ट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपी को शनिवार को गांव जोधपुर उबाका जिला डींग, राजस्थान से काबू किया। आरोपी की पहचान आमिर निवासी गांव बूढ़पुर, जिला पलवल* के रूप में हुई।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके अन्य साथी द्वारा इसको (आरोपी) बेंगलुरु से कैंटर भरकर दिल्ली ले जाने के लिए दिया गया था। दिल्ली में इसको चंदन की लकड़ियों से भरा कैंटर किसी अन्य व्यक्ति को देना था, इस काम के लिए इसको 08 हजार रुपए मिलने थे, परन्तु गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली पहुँचने से पहले ही चंदन की लकड़ियों से भरा कैंटर पकड़ी लिया। यह पुलिस को देखकर कैंटर को मौका पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।पुलिस टीम द्वारा आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 08 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। 

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading