Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अदालत के आदेश पर 11वी कक्षा के बच्चे मिला स्कूल में शिक्षा लेने का अधिकार कैलाश चंद एड्वोकेट ने की केस की निःशुल्क पैरवी

16

अदालत के आदेश पर 11वी कक्षा के बच्चे मिला स्कूल में शिक्षा लेने का अधिकार कैलाश चंद एड्वोकेट ने की केस की निःशुल्क पैरवी
प्रधान संपादक योगेश

रेवाड़ी:- जिला रेवाड़ी के अश्वनी को अदालत के आदेश पर मिला शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार, 
जिला रेवाड़ी का नामी स्कूल टैगोर पब्लिक स्कूल महेन्दरगढ़ रोड रेवाड़ी जिसमें पिछले चार वर्षों पहले नियम 134-ए के तहत शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार प्राप्त हुआ था छात्र अश्वनी को पहले तो नियम 134 ए के छात्र से स्कूल ने अमान्य मदो में फीस की मांग की अमान्य मदो में फीस जमा न करने पर पहले तो दाखिला देने में परेशान किया ओर पढ़ाई के बीच बीच मे छात्र को परेशान किया जाता रहा और अब लॉक डाउन में उपरांत जब छात्र कक्षा दसवीं पास करके कक्षा ग्यारहवीं की शिक्षा लेने टैगोर पब्लिक स्कूल में गया तो स्कूल ने अश्वनी को  ये कहते हुए स्कूल से बाहर कर दिया था कि नियम 134ए सरकार द्वारा खत्म कर दिया गया है इसलिय अब हमारे यहां शिक्षा लेनी है तो सम्पूर्ण फीस जमा करवानी होगी अत्याचार यही तक नही रुका छात्र होनहार है उसने कक्षा दसवीं के बाद अपना भविष्य नॉन मेडिकल विषय मे बनाने का निर्णय लिया परंतु स्कूल ने बच्चे को परेशान करने के मकसद से छात्र को जबरदस्ती आर्ट्स विषय (कला संकाय) मे धकेल दिया और छात्र के स्कूल आने जाने वाले स्कूल वाहन से भी छात्र को वंचित कर दिया, काफी दिन परेशान होने के उपरांत छात्र अपनी समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद एड्वोकेट के पास पहुचा, जिस पर अधिवक्ता ने पहले तो बच्चे की समस्या को उच्च अधिकारियो के सामने रखा, परन्तु अधिकारियो द्वारा अपने हाथ पर हाथ रखे देख कर बिना किसी देरी के निशुल्क केस लड़ने के लिये आगे आये अधिवक्ता ने जिला न्यायालय रेवाड़ी में वाद दायर कर दिया ओर न्यायालय हर्लिन कौर की अदालत में वाला चला जिस पर न्ययालय ने छात्र के भविष्य को मध्यनजर रखते हुए छात्र के हक में फैसला सुनाया ओर अब छात्र को अपना मनपंसद विषय में पढ़ाई सुरु हुई जिस पर छात्र अश्वनी ने जिला अदालत रेवाड़ी का आभार प्रकट करते हुए अधिवक्ता कैलाश चंद को भी धन्यवाद किया, 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading