विश्व महिला दिवस और होली की उपलक्ष्य में नीलांचल परिवार और आयुष्मान फाउंडेशन टीम की और से मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल, सारस्वती एंकलेव, कादिपुर, गुरुग्राम में एक निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिबिर आयोजित किया गया था ज़िसमे सेंटर फॉर साइट, क्लोव डेंटल और कैनविन फाउंडेशन की सहयोग से २०० से ज्यदा मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अवनीश राघव, पार्षद वार्ड नंबर ९, एमसीजी, समाजिक कार्यकर्ता उदय वीर अंजना, किशन कुमार, दीपक गौर और स्कूल के प्रिंसिपल श्री सत्य कुमार, सेंटर फॉर साइट के डिप्टी मैनेजर सेल्स एन मार्केटिंग अनूप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप हिंदुस्तानी, सचिन गुप्ता, प्रमुख को संस्थान की तरफ से सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार २०२५ से सम्मानित किया गया
नीलाचल परिवार के वरिष्ठ सलाहकार और मार्गदर्शक बिप्लब पांडा, बिस्वरंजन साहू, सचिव जयदेव पति, विजय राउत, रवीन्द्र स्वैन, प्रभात, साहु , तन्मय् सामल ,सत्यब्रत पात्र , चंदन कुमार प्रमुख कार्यकर्म की आयोजन किया था
कार्यक्रम में सामिल सभीयों की सहयोग के लिए आभार प्रकट किया संस्था प्रमुख श्रीमंत बिस्वाल