Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर, शुभम त्यागी फाउंडेशन,IRRAHऔर रीच ग्रुप ने रीच 3 रोड्स, सेक्टर 70, गुरुग्राम में एक वॉकथॉन का आयोजन

68

प्रधान संपादक योगेश

गुड़गांव,! विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर, शुभम त्यागी फाउंडेशन,lRRAHऔर रीच ग्रुप ने रीच 3 रोड्स, सेक्टर 70, गुरुग्राम में एक वॉकथॉन का आयोजन किया।
यह वॉकथॉन प्रात साढे छह बजे शुरू हुआ। वॉकथॉन का उद्घाटन ईएनटी सर्जन डॉक्टर सारिका वर्मा ने किया। सैक्टर 70 स्थिति पीस फुल होम सोसाइटी एवं वंहा की सोसायटियों के करीब 150 से 200 लोग ने मिलकर 5 किलोमीटर तक वॉकथॉन किया।
यह वॉकथॉन विशेष रूप से बच्चों को सशक्त बनाने के संदेश को फैलाने पर केंद्रित था। इस वॉकथॉन का समर्थन करने वाले जाने-माने ब्रांड ने भी हिस्स्सा लिया। जैसै कि सागर रत्ना, वाह मोमो, सोढ़ी का सुपरमार्केट, चायोस और हाइप द जिम आदि।
रीच ग्रुप और IRRAH ने शुभम त्यागी फाउंडेशन के उद्देश्यों को जाना और उनका उत्साहपूर्वक समर्थन भी किया। शुभम त्यागी फाउंडेशन का उददेश्य है बच्चे न केवल जीवित रहें बल्कि फले-फूले व आगे आने वाले भविष्य मे अथक परिश्रम करे जिससे बच्चे आगे बढ सके।
ऐसे मे बच्चो को एक बेहतर दुनिया का निर्माण करें । जिसमें हर बच्चा सुरक्षित हो, उसकी देखभाल की जाए और उसे एक परिपूर्ण जीवन जीने के अवसर दिए जाएं।
इस वॉकथॉन में फाउंडेशन का उद्देश्य
इन बच्चों के प्रति जागरूकता समाज की जागृत करना था
वॉकथॉन के एक भाग के रूप में, गैर-सरकारी संगठनों के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रदर्शन किए गए। जिसके बाद उत्साही प्रतिभागियों के लिए मस्ती से भरी गतिविधियाँ। आयोजित की गई, शुभम त्यागी फाउंडेशन के बच्चे बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । रीच 3रोड्स के लोगो और IRRAH ने इस कार्यकम मे भागीदारी दी और कार्यक्रम को आगे बढाया। वंही बच्चो को उपहार भोजन का भी प्रबधन भी कराया।
इसके अलावा, पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को भी कारण के लिए चलने के बाद प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में शुभम फाउंडेशन की प्रियंका शर्मा त्यागी ,नीतू कुमारी,हीना वर्मानी ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया । राजत वरमानी ने कार्यक्रम का संचालन करा, पीस फुल होम सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया साथ ही न्यु गुरूग्राम मॉमप्रेन्योर की सदस्याओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम खानना डब्लुटीजी इवेंट एल एल पी का विशेष योगदान रहा। शुभम त्यागी फाउंडेशन में हम बच्चों को सशक्त बनाने और उनकी पूरी क्षमता का विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading