सक्रांति के अवसर पर आँल स्किल एंड रिसर्च फांडेशन संस्था ने गुरुग्राम के सैक्टर 7हाउसिंग बोर्ड काँलोनी के सामुदायिक भवन में जरूरत मंद लोगों को गर्म
मकर सक्रांति के अवसर पर आँल स्किल एंड रिसर्च फांडेशन संस्था ने गुरुग्राम के सैक्टर 7हाउसिंग बोर्ड काँलोनी के सामुदायिक भवन में जरूरत मंद लोगों को गर्म
कंबल,साडी़,पेंट-शर्ट,स्कार्फ एवं राशन की किट का किया वितरण ।
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम ।ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन संस्था नामक एक गैर लाभकारी संगठन द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी को CFC हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-7, गुरुग्राम में जरुरतमंद लोगों को गर्म कंबल, साड़ी, शर्ट-पेंट, स्कार्फ एवं साथ ही साथ राशन की किट का भी वितरण किय गया जिसमे 05 किलो आटा, 1 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो दाल, साबुन एवं 02 मास्क शामिल थे।

स्थानीय पार्षद संजय प्रधान, केनविन फाउंडेशन के संस्थापक, डा. डी पी गोयल एवं गौ प्रेमी संघ के संरक्षक एवं समाजसेवी सतीश तायल,भाजपा शीतला मंडल सचिव पिंकी यादव,रिंकू शर्मा,रेनू राजपुत,देवीलाल मोर्या,संजय कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित हो कर 60 लाभान्वितो को कपडे एवं खाद्य पदार्थो की किट वितरित की एवं संस्था के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर अन्य अतिथि एवं सहयोगी के रूप मे रवी शर्मा, राजेंद्र , आर एस वर्मा, रमणीक वशिष्ठ, प्रवीण आर्या, टी एस चौहान एवम अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे.
मकर संक्रांति के अवसर पर भी इस संस्था द्वारा विभिन्न जरूरतमंद परिवारों के करीब 55 लोगों को यह सामग्री वितरित की गई थी.
कार्यक्रम का संचालन मनीष कौशिक द्वारा किया गया।
ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष एमपी शर्मा के अनुसार ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन संस्था PAN इण्डिया आधारित गैर लाभकारी संगठन है जो 2018 में “सशक्त समाज – संतुलित समाज” के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था, के द्वारा अभी आगे भी जिला गुरुग्राम मे इसी तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी.
इस कार्यक्रम में मैडम कविता, अक्षत, मोनिका, निमिषा,मनीषा एवम प्रज्ञा, आदि का भी सहयोग सराहनीय रहा।
Comments are closed.