प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम। बसंत पचंमी के अवसर पर गुरूग्राम साउथ सिटी स्थित सुगम एनजीओं के स्कूल में बच्चों ने मां सरस्वती की अराधना कर बसंत उत्सव मनाया। जिसमें बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से शिक्षा का दीप जलाने का सदेंश दिया।taएनजीओं की संचालिका मोनिका शर्मा ने बताया की हर वर्ष स्कूल में बसंत उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार कोविड़ प्रोटोकाल की पालना करते हुए इसे कुछ सीमित किया गया है। स्कूल ने बच्चों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप चला कर सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत और शिक्षा का दीप हमारे में समाज को रोशन करे इसके लिए एक लघुनाटिका के माघ्यम से सदेंश भी दिया।
मोनिका ने बताया की उनकी एनजीओ पिछले 11 सालों से बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रही है। जिसमें बच्चों की कापी किताब व खाने की व्यवस्था भी सस्ंथा द्वारा की जाती है। इस वर्ष के दाखिले मिलाकर उनके स्कूल में 500 बच्चे शिक्षा ले रहे है। इस वर्ष से बच्चों को कुछ टैक्निकल शिक्षा देने का भी प्रयास सस्ंथा द्वारा किया जा रहा है ताकि बच्चे स्वावलबी बन अपना रोजगार कर सके।
मोनिका ने बताया कि उनकी सस्ंथा की और से एक प्रयास किया जा रहा है कि बच्चों व उनके परिवार की आय बढ़ाने का काम भी किया जा जाऐ। जिसके लिए अभी सस्ंथा 360 परिवारों के साथ उनकी आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर स्कूल की सभी टीचर व कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा, दीपक शर्मा, सुभाष शर्मा सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
Comments are closed.