मकर सक्रांति के अवसर पर आँल स्किल एंड रिसर्च फांडेशन संस्था ने वार्ड नंबर 10 में जरूरत मंद लोगों को गर्मकंबल,साडी़,पेंट-शर्ट,स्कार्फ एवं राशन की किट का किया वितरण
मकर सक्रांति के अवसर पर आँल स्किल एंड रिसर्च फांडेशन संस्था ने वार्ड नंबर 10 में जरूरत मंद लोगों को गर्मकंबल,साडी़,पेंट-शर्ट,स्कार्फ एवं राशन की किट का किया वितरण
प्रधान संपादक योगेश
। गुरुग्राम,गौरव गर्ग,राजधानी संदेश संवाददाता । कड़कड़ाती सर्दी के बीच मकर सक्रांति के अवसर पर ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेश संस्था के द्वारा गुरुग्राम के वार्ड नंबर-10, लक्ष्मण विहार फैस-2 में जरुरतमंद लोगों को गर्म कंबल, साडी़,पेंट-शर्ट,स्कार्फ एवं साथ ही साथ राशन की किट का भी वितरण किया।जिसमें 5 किलो आटा,1 लीटर सरसों का तेल, 1 किलों दाल,साबुन एवं 02 मास्क शामिल थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने संस्था के इस प्रयास हेतु उसकी सराहना की एवं उन्होंने स्थानीय पार्षद शीतल बागडी़ एवं पूर्व पार्षद व वरिष्ठ सामाज सेवी मंगत राम बागडी़ के सहयोग से लाभान्वितों को कपडे एवं खाध्य पदार्थो की किट वितरित की । इस अवसर पर अन्य अतिथियों के रूप में नेहरु युवा केंद्र संगठन से उप निदेशक कृष्ण लाल पारचा एवं वीरेन्द्र सिंह बोकन भी उपस्थित रहे ।ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेश के अध्यक्ष एमपी शर्मा के अनुसार ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन संस्था PAN इण्डिया आधारित गैर-लाभकारी संगठन है जो 2018 में “सशक्त समाज – संतुलित समाज” के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है । फाउंडेशन की पहल मुख्य रूप से कौशल विकास, युवा विकास और सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण गतिविधियों, स्वास्थ्य, पोषण और परिवार कल्याण, पर्यावरण, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, सामुदायिक विकास, जागरूकता निर्माण जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है। साथ ही शिक्षा, ज्ञान सांझा करने और युवाओं और समुदायों के समग्र विकास के लिए प्रेरित करने का कार्य यह संस्था निरंतर कर रही है । आज के इस कार्यक्रम में दिलीप कुमार एमटी, मैडम कविता, अक्षत, मोनिका, मीनाक्षी गौड़, निमिषा एवं मनीषा आदि का भी सहयोग सराहनीय रहा ।
Comments are closed.