Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

विधायक सुधीर सिंगला के निर्देशों पर सेक्टर-15 पार्ट-2 में बरसाती पानी की निकासी के लिए काम शुरू

15

विधायक सुधीर सिंगला के निर्देशों पर सेक्टर-15 पार्ट-2 में बरसाती पानी की निकासी के लिए काम शुरू

-काफी समय से सेक्टरवासियों द्वारा की जा रही मांग हुई पूरी

-1 करोड़ 28 लाख 92 हजार 517 रुपये की लागत से होगा काम

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। सेक्टर-15 पार्ट-2 में बंध रोड की तरफ भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए विधायक सुधीर सिंगला के प्रयासों से अब काम शुरू हो गया है। यहां सब-मर्सिबल लगाकर पानी को मेन पाइन लाइन में डाला जाएगा। इस काम की शुरुआत के साथ ही सेक्टर के लोगों ने विधायक सुधीर सिंगला का आभार जताया है।सेक्टर-15 पार्ट-2 में बंध की तरफ के सेक्टर में बरसात का काफी पानी भरता था। इस पानी की निकासी के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं थे। कई-कई दिन तक लोग जलभराव से परेशान रहते थे। सेक्टरवासियों ने विधायक सुधीर सिंगला के समक्ष इस समस्या को रखा। विधायक की ओर से अधिकारियों को इस बारे में निर्देश देकर इस समस्या के समाधान के लिए कहा गया। यहां से तकनीकी तौर पर सभी तरह की बारीकियों का मूल्यांकन करके पानी की निकासी की रिपोर्ट तैयार की गई। उसी रिपोर्ट पर यहां पर अब काम शुरू हो गया है। नगर निगम गुरुग्राम के कार्यकारी इंजीनियर मनोज कुमार के मुताबिक ब्रह्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस काम का टेंडर मिला है। यह काम 1 करोड़ 28 लाख 92 हजार 517 रुपये की लागत से पूरा होगा। काम पूरा होने की समयसीमा 18 जुलाई 2024 रखी गई है।विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि वे किसी भी काम को तुरंत अस्थायी कराने से ज्यादा स्थायी कराने में विश्वास रखते हैं। हो सकता है किसी काम में समय ज्यादा लग जाए, लेकिन काम पुख्ता होना चाहिए। क्षेत्र के लोगों की हर समस्या का समाधान कराने, सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का उन्होंने पिछले 4 साल में बखूबी निर्वहन किया है।  सेक्टर-15 पार्ट-2 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष एवं रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने सेक्टरवासियों की तरफ से विधायक सुधीर सिंगला का इस कार्य के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह पुरानी समस्या थी। इसका स्थायी प्रबंध होना ही एक मात्र समाधान था। विधायक जी के माध्यम से इस समस्या का अब निराकरण हो जाएगा, यह क्षेत्र के लिए काफी बड़ी राहत है। अमित गोयल के साथ सेक्टर के आम व खास लोगों ने विधायक सुधीर सिंगला का आभार जताया है।    

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading