विशेष दिनों में युवतियां शारीरिक स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान
विशेष दिनों में युवतियां शारीरिक स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान
जाटोली कॉलेज में स्त्री रोग संबंधित कार्यक्रम का आयोजन
सेनेटरी पैड के सही इस्तेमाल के विषय में दी गई जानकारी
विशेष दिनों में परेशानी होने पर महिला डॉक्टर को दिखाएं
फतह सिंह उजाला
पटौदी । बदलते समय और बढ़ती उम्र के साथ विशेष रुप से युवा वर्ग में शारीरिक बदलाव एक स्वभाविक प्रक्रिया है । इस बदलाव की स्वभाविक प्रक्रिया से किशोरी, युवतियां और महिलाएं भी अलग नहीं रह सकती । एक उम्र विशेष के साथ ही शारीरिक बदलाव के चलते हारमोंस के कारण युवतियों को मासिक धर्म जिसे की सामान्य भाषा में विशेष दिन भी कहा गया है , इसी स्वभाविक प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है । इस स्वभाविक प्रक्रिया के चलते विशेष दिनों में सबसे अधिक जरूरत शारीरिक तौर पर अधिक से अधिक सफाई रखने की जरूरत होती है । जितना अधिक विशेष दिनों में युवतियां और महिलाएं अपने शरीर के निजी स्थानों का सफाई पर ध्यान रखेंगी, उतना ही अधिक उनको सहूलियत भी रहेगी ।
पटौदी मंडी नगर परिषद के राजकीय कालेज जाटोली में बुधवार को महिला स्वास्थ्य और शारीरिक स्वच्छता विषय को लेकर विशेष रुप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर टाइम्स ड्रीम्स की तरफ से श्रीमती संतोष सैनी, श्रीमती पिंकी शर्मा एवं डे मीनाक्षी यादव ने कॉलेज की छात्राओं का विशेष दिनों के दौरान सबसे अधिक साफ सफाई रखने पर ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जितेंद्र मलिक और सहायक प्रोफेसर वाणिज्य विभाग श्रीमती ज्योत्सना गुलाटी विशेष रूप से मौजूद रहे और यह कार्यक्रम भी इन दोनों के नेतृत्व सहित देखरेख में आयोजित किया गया ।
इस मौके पर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को विशेष दिनों के दौरान सेनेटरी पैड के सही प्रकार से इस्तेमाल करने के विषय में भी जानकारी दी गई । सबसे अधिक विशेष दिनों के दौरान शरीर के अपने निजी अंगों की साफ-सफाई रखने पर ध्यान दिलाया गया । इसके साथ यह भी आह्वान किया गया कि जहां तक संभव हो सके विशेष दिनों के दौरान बाजार में उपलब्ध अच्छे और सस्ते सेनेटरी पैड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है । मासिक धर्म या फिर विशेष दिनों में अक्सर कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है , जिसमें मुख्यत है युवतियो और महिलाओं के द्वारा पेट दर्द होने की शिकायत की जाती है या अन्य प्रकार की परेशानी भी हो सकती है। इन हालात में यदि किसी भी प्रकार की विशेष दिनों में परेशानी या अन्य कोई तकलीफ हो तो योग्य महिला चिकित्सक को दिखाकर अपनी जांच करवानी चाहिए ।
इसी मौके पर छात्राओं के साथ महिलाओं संबंधित अन्य प्रकार की शारीरिक परेशानियों और बीमारियों पर भी चर्चा करते हुए जानकारी दी गई । मासिक धर्म या फिर विशेष दिनों के दौरान इस्तेमाल किए गए सेनेटरी पैड, सेनेटरी नैपकिन या फिर अन्य प्रकार के वस्त्र को सही प्रकार से और सुरक्षित तरीके से डिस्पोज ऑफ करने के विषय में भी जानकारी दी गई । छात्राओं का आह्वान किया गया कि विशेष दिनों के दौरान इस्तेमाल किए जा चुके सेनेटरी पैड या फिर सैनिटरी नैपकिन को खुले में लापरवाही से बिल्कुल भी नहीं फेंकना चाहिए। इस्तेमाल किए गए सेनेटरी पैड और नैपकिन को जलाकर भी नष्ट किया जा सकता है। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ की तरफ से डॉक्टर तितिक्षा, महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज डॉ कविता रानी, डे वंदना राय, डॉक्टर उषा यादव, श्रीमती रोजी हुड्डा , श्रीमती पूजा, श्रीमती रेखा यादव, डॉ नीरज राणा , डॉ आशुतोष, श्रीमती देवीका , श्रीमती सोनू कुमारी , डॉक्टर हेमलता, डॉक्टर सरिता कुमारी सहित अन्य छात्राएं भी मौजूद रही। इसी मौके पर छात्राओं के द्वारा विशेष दिनों के दौरान होने वाली परेशानी बताते हुए उसके समाधान सहित उपचार के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गई।
Comments are closed.