स्वतंत्रता दिवस पर जनसेवा मंच ने निकाली तिरंगा प्रभात फेरी व झांकीप्रभात फेरी में लग रहे
स्वतंत्रता दिवस पर जनसेवा मंच ने निकाली तिरंगा प्रभात फेरी व झांकीप्रभात फेरी में लग रहे देशभक्ति के नारों व गीत-संगीत से गंूजायमान हुआ
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा प्रभात फेरी व झांकी निकाल कर गुरुग्राम शहर को देशभक्ति के रंग में भर दिया। वहीं प्रभात फेरी में लग रहे देशभक्ति नारों व फिल्म स्टार राज चौहान व गायक साथी उमेश द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे गीत-संगीत से शहर गंूजायमान होता रहा। तिरंगा प्रभात फेरी का नेतृत्व जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के संस्थापक रणधीर राय व शंभू प्रसाद कर रहे थे। तिरंगा प्रभात फेरी जनसेवा मंच के खांडसा रोड कार्यालय परिसर से निकाली गई जो डीएवी स्कूल, भूतेश्वर मंदिर, बसई रोड, पटौदी रोड, सेक्टर-10 ए होता हुआ वापस खांडसा रोड में आकर समाप्त हुआ। ट्रक पर सजाई गई झांकी का मुख्य आकर्षण भारत माता बनी स्कूली छात्रा, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद व गांधी जी बने छात्र, फिल्म स्टार राज चौहान व सिंगर साथी उमेश रहे। फिल्म स्टार राज चौहान जहां फिल्मी डॉयलॉग से लागों में देशभक्ति का जोश भर रहे थे वहीं गायक साथी उमेश अपनी गायकी से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे थे। इस बीच तिरंगा प्रभात फेरी व झांकी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भी साथ-साथ चल रही थी।तिरंगा प्रभात फेरी के बाद जनसेवा मंच के कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ईश्वर मित्तल जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी संदीप सिंह, अनुज सिंह, सनोज सिंह, राजेश पटेल, पाटलीपुत्र चेतना समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा पूर्वाचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विपिन जायसवाल, जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के संस्थापक रणधीर राय, शंभू प्रसाद, अजय यादव, दयानंद कनौजिया, पंडित वीरेन्द्र मिश्र, हरिवंश मौर्या, राजेश कुमार, चंद्रभान वर्मा, कृष्णानंद पांडेय, हरिन्द्र, रणधीर सिंह, शिव कुमार यादव, श्रीप्रकाश यादव, आलोक सिंह, विपिन राय, परशुराम सिंह, मिथलेश झा, सतपाल गिल, फिल्म स्टार राज चौहान, गायक साथी उमेश, राजू राज आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.