राहुल गांधी को अयोग्य करार देने पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- ये कानूनी से ज्यादा सियासी मुद्दा है
नई दिल्ली: राहुल गांधी को संसद सदस्य से अयोग्य करार दिए जाने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी संस्थाओं को दमन किया जा रहा है।
शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अहम मुद्दों को भटकाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी निडर होकर बयान देते हैं और देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. सिंघवी ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस की आवाज को दबाना इतना आसान नहीं है।”
सिंघवी ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने पर कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।कानूनी से ज्यादा ये मुद्दा सियासी है।
Comments are closed.