पंजाब के कुरथला में पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
पंजाब के कुरथला में पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस; परिजनों में मचा कोहराम
- कपूरथला जिले के गांव चक्कोकी में घर से निकले एक बुजुर्ग व्यक्ति को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर हत्या करने की खबर है। वहीं थाना ढिलवां के प्रभारी हरजिंदर सिंह ने जहां इस घटना की पुष्टि की है। वहीं यह भी बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक हरनाम सिंह का शव सिविल अस्पताल कपूरथला में रखने आए एएसआई मुर्ता सिंह ने बताया कि चक्कोकी निवासी जीत सिंह ( 92 वर्षीय) सुबह बाहर जंगल पानी के लिए गया हुआ था।
- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां पहले से ही मौजूद मौजूद उसके एक पड़ोसी ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और परिजनों की शिकायत पर कथित आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। और हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ ढिलवां थाना के प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बयान के बाद ही आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.