वृद्ध आश्रम अथवा ओल्ड एज होम, भारतीय संस्कृति नहीं: जरावता
वृद्ध आश्रम अथवा ओल्ड एज होम, भारतीय संस्कृति नहीं: जरावता
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों को करें आत्मसात
गांधी और शास्त्री दोनों ही सादगी सहित उच्च आदर्शों की मिसाल
बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे हैं अनुकरणीय कार्य
फतह सिंह उजाला
पटौदी । वृद्धाश्रम अथवा ओल्ड एज होम हमारी अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता की पहचान नहीं है । भारतीय सामाजिक ताना-बाना, ढांचा और और इसकी संरचना संयुक्त परिवार की रही है । आज भी जहां कहीं संयुक्त परिवार मौजूद हैं ,वहां पर एक अलग ही प्रकार का सामाजिक ताना-बाना सहित पारिवारिक एकजुटता साफ तौर पर देखी जा सकती है । यह बात पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने संडे को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन बोहड़ाकला के द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के मौके पर अपने संबोधन में कही ।
इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा पूर्वक नमन किया । इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ गौतम तंवर , पूर्व तहसीलदार सुरेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुशील सिह चौहान , विजय शर्मा , सरपंच यादवेंद्र गोगली शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे । यहां बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विशेष रुप से बुजुर्गों के लिए निशुल्क जांच जांच कैंप में पहुंचने पर एमएलए जरावता के द्वारा भी अपनी जांच करवाई गई ।
इसी मौके पर उन्होंने कहा भारतीय संयुक्त पारिवारिक परंपरा दुनिया की सबसे श्रेष्ठ पारिवारिक परंपरा रही है । लेकिन पाश्चात्य संस्कृति की अंधी दौड़ सहित हौड़ में परिवार में बुजुर्गों को बोझ समझते हुए उनकी अनदेखी तेजी से बढ़ती चली जा रही है। इसका खामियाजा आज की युवा पीढ़ी सहित आने वाली हमारी अपनी पीढ़ी को भी भुगतना पड़ सकता है । उन्होंने कहा बुजुर्गों के बिना समाज और परिवार की कल्पना करना संभव ही नहीं है । सही मायने में बुजुर्ग परिवार का केंद्र बिंदु और धुरी होते हैं। हम सभी को इनके आजीवन अनुभवों का लाभ प्राप्त करना चाहिए । हम सभी को बिना किसी स्वार्थ के ही बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए ।
इसी मौके पर कार्यक्रम के आयोजक बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक कार्यों में लंबे अरसे से अपना निस्वार्थ योगदान देते आ रहे लोगों सहित अन्य प्रबुद्ध राजनीतिक और सामाजिक लोगों को भी सम्मानित किया गया। पटौदी से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा कांग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा , पत्रकार फतह सिंह उजाला, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त देशराज शर्मा, राम अवतार , जल सिंह, राजू खान, नवीन यादव, संजय यादव , रमेश वर्मा, ललित गोला, अमित जाटोली , रविंद्र कुमार, पूनम मेहरा , धर्मेंद्र सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर मेहर चंद गांधी , प्रदीप कटारिया, बोहड़ाकला बावनी के प्रधान राजेश चौहान बब्बू , शकील अहमद, मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के विजय शर्मा, सुशील चौहान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments are closed.