एनसीसी के प्रोत्साहन के लिए अधिकारियों और कैडेट ने साइकिल रैली निकाली
एनसीसी के प्रोत्साहन के लिए अधिकारियों और कैडेट ने साइकिल रैली निकाली
5 वी हरियाणा एनसीसी बटालियन कर्नल एसके कौशिक के मार्गदर्शन में योगाभ्यास
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर एनसीसी कैडेट्स को बी सर्टिफिकेट का वितरण
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । पांचवी हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके कौशिक के मार्गदर्शन में एनसीसी के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न स्तर पर गंभीर प्रयास और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभिन्न स्कूलों के युवा छात्र वर्ग को एनसीसी के प्रति प्रोत्साहित किया जाने का लक्ष्य लेकर एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इससे पहले सेक्टर 49 सत्या स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर एनसीसी कैडेट्स को उनकी ट्रेनिंग और योग्यता के मुताबिक बी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । इसी कड़ी में कर्नल एसके कौशिक और लेफ्टिनेंट कर्नल रविंद्र कुमार राघव के मार्गदर्शन में आरपीएस स्कूल में विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाते हुए इसे दैनिक जीवनचार्य का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया गया।
5 वी हरियाना बटालियन एनसीसी गुरुग्राम के बटालियन कमांडेंट कर्नल एसके कौशिक सेक्टर 49 सत्य स्कूल की विजिट करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि छात्र जीवन में भविष्य के अनुशासित जीवन के लक्ष्य के लिए एनसीसी जॉइनिंग किया जाना चाहिए। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से श्रीमती मनीषा मल्होत्रा व अन्य स्टाफ के द्वारा एनसीसी सैन्य अधिकारियों का परंपरागत तरीके से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सूबेदार मेजर जयकुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन से चर्चा के उपरांत कर्नल एस कौशिक ने आश्वासन दिया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा एनसीसी से संबंधित औपचारिकताएं पूरी किया जाने के साथ ही स्कूल में एनसीसी विंग उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इसी मौके पर साइकिल रैली को रवाना किया जाने पर कर्नल एसके कौशिक ने कहा अपने स्वस्थ शरीर और पर्यावरण हित में ऐसा संभव अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग किया जाना चाहिए। कम दूरी तक आवागमन के लिए साइकिल बहुउपयोगी साबित होती है। इसी कड़ी में उन्होंने योग अभ्यास करने वाले छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि योग को दैनिक जीवनचार्य का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। योग एक ऐसी प्राकृतिक शारीरिक क्रिया है, जिसके माध्यम से प्राकृतिक रूप से शरीर को स्वस्थ और बीमारियों से दूर रखा जा सकता है।