सैक्टर 9 कालेज के विद्यार्थियों द्वारा सड़क नियम पालन की शपथ
दो पहिया चलाते समय हैल्मेट तथा कार चलाते समय सीट बैल्ट लगाएंगे
एम्बुलेंस और फायर की ब्रिगेड गाड़ियों को पहले रास्ता देंगे
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग भी नहीं करेंगे
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों, स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण की। विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि वह सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा सम्बंधी बातों का ध्यान रखेंगे।
यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने स्वजनों से पालन करवाएंगे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हैल्मेट पहनेंगे तथा कार चलाते समय सीट बैल्ट लगाएंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। हमेशा एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले रास्ता देंगे तथा सड़क पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजेश कुंडू ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन बेहद जरूरी है। हमारी थोड़ी सी गलती किसी की जान भी ले सकती है तथा हमें भी बहुत हानि हो सकती है। इसलिए सदैव संभल कर ही वाहन चलाने चाहिए। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा अभियान के संयोजन डॉ प्रदीप सिंह ने विद्यार्थियों को दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हैल्मेट पहनने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ अंजना शर्मा, डॉ ललिता गॉड, संजय कात्याल, रवि श्योराण, रोहित शर्मा, डॉ ब्रिजेश सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments are closed.