नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध तस्करी के खिलाफ दिलाई गई शपथ
नशीली दवाओं नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध तस्करी के खिलाफ दिलाई गई शपथके दुरुपयोग, अवैध तस्करी के खिलाफ दिलाई गई शपथ
-नशीली दवाओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन एवं नागरिक अस्पताल सीएमओ विरेन्द्र यादव, डिप्टी सीएमओ केशव शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से नागरिक अस्पताल के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय दिवस 2023 मनाया गया। इस दौरान लोगों को व्यक्तिगत, ऑन लाइन, ऑन कॉल व मैसेज के माध्यम से शपथ दिलाई गई। सबसे पहले नागरिक अस्पताल से लोगों को शपथ दिलाने के साथ जागरुकता रैली निकाली गई।
शपथ दिलाई गई कि-मैं यह संकल्प लेता हूं कि जीवन भर किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहूंगा। किसी भी नशे को नहीं अपनाऊंगा और अपने परिवार व समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाता रहूंगा। अपने समाज व राष्ट्र को नशे से दूर रखने में मदद करूंगा और अपने आसपास के कम से कम 10 लोगों को नशे के बारे में समुचित जानकारी दूंगा। नशे के नुकसान और बुराइयों के बारे में जागृत करूंगा। मैं हमेशा नशे के विरोध में जागृति फैलाता रहूंगा। मैं अपने परिवार समाज शहर और राष्ट्र को नशे से दूर रखने में हमेशा योगदान दूंगा। मैं अपने गुरुग्राम को नशा मुक्त रखूंगा।
जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि जागरुकता और जानकारी ही किसी समस्या को जड़ से खत्म कर सकती है। इसी उद्देश्य के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तियों से निवेदन है कि अपने स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करें। उसमें नशे से दूर रहने का और कम से कम 10 लोगों को जागृत करने का एक संकल्प दोहराएं। उसको जितना ज्यादा हो सके सांझा करें। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति को हम नशे से दूर कर पाए एक परिवार की जिंदगी में खुशहाली ला पाएंगे। आज के दिन अगर इतना हमने कर लिया तो हमने अपने जीवन को सार्थक बनाने में एक कदम बढ़ा लिया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं नागरिक अस्पताल की पूरी टीम का इसमें सहयोग रहा। कार्यक्रम में डॉ अरुण कुमार एवं शिखा गर्ग ने विशेष योगदान दिया।
Comments are closed.