Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 20 को 12 केंद्रों पर 2894 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड, 75 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश लेंगे ग्रामीण कैंडिडेट

19

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 20 को:12 केंद्रों पर 2894 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड, 75 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश लेंगे ग्रामीण कैंडिडेट

श्रीगंगानगर
देश के 649 जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बीस जनवरी को परीक्षा होगी। इसके लिए जिले में विभिन्न तहसील व उप तहसील मुख्यालयों पर 12 केंद्र बनाए गए हैं। इन बारह केंद्रों पर 2894 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। रजिस्टर्ड कैंडिडेट एडमिट कार्ड जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और बर्थ डेट के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग और नवोदय स्कूल प्रशासन तैयारियां कर रहा है।

पूछे जाएंगे अस्सी प्रश्न

इस परीक्षा में मानसिक योग्यता के चालीस सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए 50 अंक निर्धारित हैं। अंकगणित के बीस सवाल पूछे जाएंगे। इसके जवाब 40 मिनट में दिए जाएंगे। इसके लिए 25 अंक निर्धारित होंगे। भाषा टैस्ट के 20 सवाल के लिए 25 अंक मिलेंगे। जिले में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण कैंडिडेट के लिए रिजर्व होंगी। कुल सीटों की एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए रिजर्व होंगी। प्रत्येक विद्यालय की छठी कक्षा में अधिकतम 80 स्टूडेंट्स काे प्रवेश दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग के विद्यार्थी परामर्श केंद्र के जिला समन्वयक भपेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा के तीनों खंडों में अलग-अलग पास होना जरूरी है। पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। बच्चों को मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन के उत्तर ओएमआर सीट पर केवल नीले या काले बॉल पेन से देने होंगे।

परीक्षा लिए बारह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा मल्टीपर्पज स्कूल, मटका चौक के गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, इंदिरा चौक के महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल नंबर दो, अनुपम धींगड़ा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर चार, पुरानी आबादी के शहीद सुभाष गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल नंबर नौ, श्रीकरणपुर के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, पदमपुर के शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल, लालगढ़ जाटान के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल और चूनादेवी गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading