Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

16

बच्चों को किसी न किसी खेल में जरूरी आगे बढ़ाएं: अमित गोयल

-पहली ओपन विंटर जूडो चैंपियनशिप में कही यह बात

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। पहली ओपन विंटर जूडो चैंपियनशिप 2023-24 की शुरुआत करते हुए हरियाणा भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि बच्चों को हर माता-पिता किसी न किसी खेल में आगे बढ़ाए। शारीरिक, मानसिक रूप से बच्चों की मजबूती के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक आरएस यादव, रेनू, एचएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन गौरव अरोड़ा ने अमित गोयल का स्वागत किया। कार्यक्रम में अमित गोयल के साथ राजीव मित्तल, हरि गोयल, अमित गुप्ता, गोविन्द, शिव सिंघल भी मौजूद रहे।आरआर स्पोट्र्स अकादमी की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में अमित गोयल ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अमित गोयल ने कहा कि खेल चाहे कोई भी खेलें, उनमें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन, समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल शौक में भी खेलें और इन्हें कैरियर के रूप में भी अपनाएं। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को मेडल दिलाए हैं। हर उस खिलाड़ी का उभरते हुए खिलाड़ी अनुसरण करें, जिस खिलाड़ी ने देश का नाम चमकाया है। हमें हर क्षेत्र में किसी ना किसी को अपना आदर्श मानना चाहिए। आदर्श के जीवन से ही हम खुद को आगे बढ़ा सकते हैं। अपना गोल तय कर सकते हैं। अमित गोयल ने कहा कि शिक्षा जीवन में ज्ञान अर्जित करने के लिए जरूरी है तो खेल तंदुरुस्त रहने के लिए जरूरी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के खिलाडिय़ों का सदा मान और सम्मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाडिय़ों को मेडल लाने पर मालामाल किया है। खिलाड़ी अगर खेल को कैरियर के रूप में लेते हैं तो वे अच्छा अभ्यास करें। अच्छा प्रशिक्षण लें। सरकार की ओर से खिलाडिय़ों के लिए काफी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे सही माध्यम से ही खेलों में आगे बढ़ें। कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिससे कि उनके लिए किसी तरह की समस्या पैदा हो।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading