Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हमारे घर-आंगन की शोभा होनी चाहिए गौमाता: नवीन गोयल

20

हमारे घर-आंगन की शोभा होनी चाहिए गौमाता: नवीन गोयल

-माधव गोसेवा धाम गाड़ोली खुर्द गांव में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

-गोरक्षा यज्ञ के साथ लोगों ने गोमाता से लिया आशीर्वाद

प्रधान संपादक योगेश

 गुरुग्राम। सोमवार को गाड़ोली खुर्द स्थित माधव गौसेवा धाम में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने गोमाता का पूजन करके आशीर्वाद लिया। शांति और सद्भावना के लिए यहां हवन-यज्ञ भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।डा. डीपी गोयल ने कहा कि गोमाता सनातन संस्कृति में पूजनीय है। गोमाता हमारे घर-आंगन की शोभा होनी चाहिए। गोमाता में देवी-देवताओं का वास होता है। गोमाता का मूत्र से लेकर गोबर तक हमारी सेहत को सुधारने के काम में आता है। उन्होंने कहा कि यह सनातन संस्कृति की ही खूबसूरती, सकारात्मकता है कि गोमाता दुनिया के लिए एक पशु हो सकती है, लेकिन हमारे लिए माता के समान है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने गोशालाओं को आर्थिक सहयोग देकर गऊओं के पालन में काफी सहायता की है। जहां कहीं भी गाय कूड़ा-कचरा खाती नजर आए, वहां उसे चारा तो डालना ही चाहिए। सरकार गायों के संरक्षण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भी गऊओं के लिए सकारात्मकता दिखानी चाहिए।नवीन गोयल ने कहा कि कामधेनु गाय को सभी गायों की माता का दर्जा प्राप्त है। कामधेनु गाय दैविक और चमत्कारी शक्तियों से परिपूर्ण बताई गई है। नवीन गोयल ने धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कहा कि कामधेनु गाय में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं, इसलिए कामधेनु गाय के दर्शन मात्र से ही सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। हिंदू पुराणों में कामधेनु गाय का जिक्र मिलता है। जब देवताओं ने समुद्र मंथन किया था, तो उसमें से निकलने वाली 14 मूल्यवान चीजों में एक कामधेनु गाय भी थी। जिसको देवताओं ने प्रणाम किया और स्वर्ग में स्थान मिला। माना जाता है कि जिसके पास भी कामधेनु गाय होती थी, वह सबसे शक्तिशाली व्यक्ति कहलाता था। सबसे पहले कामधेनु गाय ऋषि वशिष्ठ के पास थी।  माधव गौसेवा धाम के संचालक सतीश तायल ने कहा कि गोशाला बनाने का मकसद गऊओं को उचित सम्मान देना है। सडक़ों पर घूमती गायों को हम सभी को उचित स्थानों पर पहुंचाना चाहिए। इस दौरान सेक्टर-45 वैश्य परिवार के अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता, रामकुमार गर्ग, सत्यनारायण कादयान, सेक्टर-10ए वैश्य परिवार के कोषाध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल, पूर्व प्रधान वैश्य परिवार सेक्टर-10ए एमएस गर्ग, पंजाबी महासभा सेक्टर-10ए से केएल चुघ, भारत विकास परिषद दक्षिण हरियाणा के महासचिव रिषी अग्रवाल, पार्थ तायल, सोनू तायल, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन से प्रिंस मंगला, सुमित सिंगला, समेत अनेक लोगों ने गोमाता का पूजन करके आशीर्वाद लिया।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading