वृक्ष हमारे मित्र भी और हमारे जीवन रक्षक भी: राजेश चेची
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने पटौदी में किया पौधारोपण
पर्यावरण संतुलन, आगामी पीढ़ी के लिए पौधारोपण बने जन आंदोलन
स्कूली छात्रों को पौधारोपण के लिए अधिकाधिक किया जाए प्रेरित
फतह सिंह उजाला
पटौदी । वृक्ष हमारे मित्र भी हैं और वृक्ष हमारे जीवन रक्षक भी हैं । अनादि काल से पौधारोपण को हमारे पूर्वज ऋषि मुनि तपस्वी प्राथमिकता देते आ रहे हैं । प्राचीन काल में ऋषि मुनियों के गुरुकुल या उनके आवास के आसपास पौधारोपण को प्राथमिकता प्रदान की जाती रही । पौधारोपण प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के साथ ही हम सभी के स्वास्थ्य रहने के लिए प्रकृति का एक ऐसा उपहार सहित उपकार है, जिसे कि आज के समय में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है । पृथ्वी से बहुत तेजी से हरियाली और पेड़-पौधों का अभाव होता हुआ देखने के लिए मिल रहा है। इसका मुख्य कारण है शहरीकरण के साथ विभिन्न प्रकार के विकास कार्य किया जाना। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जीवन में कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाएं और इनका वृक्ष बनने तक भरण पोषण सहित देखभाल का करने का संकल्प भी है। यह बात सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने कहीं।
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के डीएसपी राजेश चेची शनिवार को पाटोदी पहुंचे और यहां उन्होंने क्षेत्र के जाने वाले बाल रोग विशेषज्ञ एवं वेस्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे अपने हाथों से लगाए । इस मौके पर पटौदी पालिका पार्षद अनिल यादव, निर्देश यादव, कुलदीप यादव, जय भगवान, विकास , विजेंदर , विनोद, महावीर, फूल सिंह, अन्य के द्वारा भी पौधारोपण किया गया ।
इसी मौके पर पर्यावरण प्रेमी शिक्षाविद डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसी भी पौधे को लगाना ही पर्याप्त नहीं होता। हमारे द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल हम सभी को उसी प्रकार से करनी चाहिए, जिस प्रकार से किसी भी शिशु के जन्म लेने के बाद उसके बड़े होने तक परिवार के सदस्य हर प्रकार से ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा पौधों पर भी विभिन्न प्रकार के मौसम का अत्यधिक गर्मी और अत्यधिक सर्दी का प्रभाव पड़ता है । पौधे भी एक प्रकार से सजीव श्रेणी में ही शामिल हैं । गौरतलब है कि डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव के द्वारा बीते दिनों विभिन्न गांव में विद्यार्थियों के माध्यम से विभिन्न किस्म के विशेष रुप से 500 पौधे लगवाए गए हैं। इसमें भी पौधे लगाने वाले छात्र वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। 3 वर्ष तक जिस भी छात्र के द्वारा लगाया गया पौधा ऊंचा और स्वस्थ होगा, ऐसे प्रत्येक छात्र को वेस्ट अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा।
डॉ यादव ने कहा जीवन के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है और यह ऑक्सीजन हमें बिना किसी खर्च के हरियाली से प्राप्त होती है । उन्होंने कहा कि आज जरूरत है औषधीय पौधा रोपण अधिक से अधिक किया जाए । कुछ पौधे ऐसे हैं जोकि 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं । पौधे बड़े होकर वृक्ष बनने के बाद जहां आम आदमी के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं , इसके साथ ही अनगिनत पक्षियों के लिए भी वृक्ष आश्रय स्थल का काम कर रहे हैं ।
इस मौके पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने पटौदी आगमन पर और उनके द्वारा पौधारोपण किया जाने को लेकर यहां के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए फिर से दोहराया कि स्वस्थ जीवन और स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण से बेहतर और पुण्य कार्य कार्य और कोई नहीं हो सकता है । भारतीय सनातन संस्कृति में त्रिवेणी का विशेष महत्व है । त्रिवेणी की धार्मिक आस्था और इसके महत्व सहित गुणों को देखते हुए पूजन भी किया जाता है । इसी प्रकार से पीपल और तुलसी के भी पौधे हैं , जिनका भारतीय सनातन संस्कृति में धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ इनका पूजन किया जाता रहा है।
Comments are closed.