Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अश्लील फिल्म शूट करते रंगे हाथों पकड़ी गईं Urfi Javed? वायरल हुआ वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

1,199

अश्लील फिल्म शूट करते रंगे हाथों पकड़ी गईं Urfi Javed? वायरल हुआ वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

उर्फी जावेद सोशल मीडिया की सबसे चर्चित हस्ती में से एक हैं। रोज यह किसी-न-किसी वजहों से सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपने खुलासे की वजह से तो कभी अपने अतरंगी स्टाइल की वजह से। उर्फी जावेद लगभग हर रोज अपने अतरंगी फैशन और हटके आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं और सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं। मगर इस बार उर्फी जिस चीज को लेकर चर्चा में हैं, उसके लिए जाना जाना शायद कोई भी एक्टर नहीं चाहेगा। ये चीज है अडल्ट फिल्में।


लेकिन ऐक्ट्रेस को लोगों की बातें से और उनकी आलोचनाओं का जरा भी फर्क नहीं पड़ता। वह अपनी ही धुन में मगन रहती हैं, जो अच्छा लगता है, वो ही करती हैं। अब एक बार फिर इनके बारे में चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने इन्हें एक कथित एडल्ट फिल्म की शूटिंग करते हुए पकड़ लिया है। इसका एक वीडियो भी वायल हो रहा है। दरअसल उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैन्स को बड़ा झटका लग सकता है। इस वीडियो में पुलिस ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद को ब्लू फिल्म शूट करते हुए रंगे हाथों पकड़ती नजर आ रही है। अरे अरे इतना चैंकने की जरूरत नहीं है. जानते हैं क्या है इस वीडियो का पूरा सच।

इस वीडियो को फरवरी में कंटेंट क्रिएटर रोहित गुप्ता ने शेयर किया था। वीडियो में दिखाया गया कि उर्फी ऑफिस में विजिट करती हैं और डायरेक्टर से मिलती हैं। डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है, वो उर्फी को बताता है कि उसका प्रोजेक्ट सीक्रेट है और मूवी में रणबीर कपूर विलेन का रोल प्ले करेंगे। ये सुनने के बाद उर्फी जावेद एक्साइटेड हो जाती हैं। उन्हें बताया जाता है कि फिल्म के हीरो के लिए विदेशी एक्टर को कास्ट किया गया है

और बादशाह गाने कंपोज करेंगे। फिल्म का नाम ह।ै टाइटैनिक। इसके बाद रोहित गुप्ता दूसरे डायरेक्टर बनकर ऑफिस में आते हैं और लीड एक्टर के साथ एंट्री करते हैं। जब उर्फी लीड एक्टर के बारे में पूछती हैं तो उन्हें बताया जाता है कि वो यूगांडा से है। इसके बाद डायरेक्टर ऑडिशन के लिए उर्फी को बुलाता है और उन्हें वीयर्ड से डायलॉग देता है। तभी एक आदमी पुलिस की खाकी वर्दी पहन ऑफिस में घुसता है और सभी को एडल्ड फिल्म शूट करने के आरोप में पकड़ता है।

जिसमें उन्हें पुलिस पकड़ती हुई नजर आ रही है। जैसे उर्फी जावेद ने पुलिस को देखा तो वह हक्का बक्का हो गई और घबराने लगी। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद अपने अगले प्रोजेक्ट के सिलसिले में एक ऑफिस में जाती है। जहां पर कास्टिंग डायरेक्टर से बातचीत करती हुई नजर आ रही है।

निर्देशक उसे बताता है कि यह फिल्म बहुत सीक्रेट है। उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग से लेकर कास्टिंग तक सब कुछ सीक्रेट रहेगा। जिस पर उर्फी मान जाती है और अपने साथ जा रही लड़की को बाहर जाने के लिए कहती है।


वहां मौजूद तीनों आदमी उर्फी को ब्लेम करने लगते हैं, ये सुन उर्फी को काफी गुस्सा आ जाता है। इसके बाद वे अपने मैनेजर को फोन करती हैं और उसपर चिल्लाती हैं। डांटती हैं क्यों ऐसा ऑडिशन सलेक्ट किया उनके लिए? उर्फी इसके बाद हैरान परेशान हो जाती हैं तभी मैनेजर फोन पर खुलासा करता है कि ये सब प्रैंक है। कुछ भी रियल नहीं है। उर्फी को यकीन ही नहीं होता कि उनके साथ इतना बड़ा प्रैंक हो गया।

बाद में फिर उर्फी जावेद को इस वाकये पर हंसी आती है। उर्फी का ये वीडियो काफी मजेदार है। जिसके बाद निर्देशक उर्फी से कहते हैं कि फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर भी हैं। लेकिन वह एक विलेन के रूप में नजर आएंगे। जिसके बाद उर्फी काफी शॉक्ड हो जाती है। फिर डायरेक्टर रणबीर से बात भी करवाता है। वहीं रोहित उनसे एक्टर की आवाज में बात करते हैं। फिर उर्फी डायरेक्टर से पूछती है कि हीरो कौन होगा, तो डायरेक्टर जवाब देता है कि वह आउटसाइड कंट्री स्टार है। जिसके बाद डायरेक्टर रोहित उस कलाकार को लेकर ऑफिस आ जाते हैं।

जो वास्तव में एक सितारा नहीं है। यह देखकर उर्फी को बहुत धक्का लगता है।उर्फी निर्देशक से पूछती है कि उसने कहा था कि कोई बाहर वाला देश का मशहूर सितारा होगा। जिस पर उनका कहना है कि वह मशहूर हैं। वह युगांडा का है। इतना सब होने के बाद डायरेक्टर उर्फी को ऑडिशन देने के लिए कहते हैं। दोनों ऑडिशन दे रहे हैं। तभी पुलिस की एंट्री होती है और पु’लि’स को लगता है कि कुछ गलत हो रहा है। जिस पर निर्देशक का कहना है

कि उर्फी ने उन्हें एक ए’ड’ल्ट फिल्म की शूटिंग के लिए बुलाया था। जिस पर उर्फी का चेहरा देखने लायक था। जिसके बाद उर्फी किसी को बुलाती है। तब उन्हें पता चलता है कि यह सब शरारत उनके साथ हुई है। यह सब नजारा देख उर्फी को गुस्सा आ गया। उन्होंने फौरन मैनेजर को कॉल किया और उस पर इस तरह के ऑडिशन शेड्यूल करने के लिए चिल्लाने लगी। तब उसके मैनेजर ने बताया कि ये सब उसके साथ एक छोटा-सा मजाक था, जो प्लांड था। असल में तो वहां न कोई एडल्ट फिल्म शूट हो रही थी और न वह सभी ऐक्टर-डायरेक्टर थे।

जब रिश्तेदारों ने उर्फी को पॉर्न स्टार कहा था
बता दें कि उर्फी ने हाल ही में बताया था कि जब वह 15 साल की थीं, तब उनकी तस्वीर किसी ने फेसबुक से निकालकर पॉर्नसाइट पर अपलोड कर दी थी। जिसके बाद उनके परिवारवालों के साथ-साथ पूरा शहर, कस्बा सब कोसने लगे थे। यहां तक कि उनके रिश्तेदारों ने तो उनको पॉर्न स्टार करना शुरू कर दिया

था। उस समय उर्फी बहुत आहत हुई थीं। वह सुसाइड अटेम्प्ट भी करने वाली थीं, लेकि बाद में उन्होंने खुद को संभाल लिया और आज वह एक मजबूत महिला के रूप में सबकुछ फेस करती हैं।


टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री उर्फी जावेद आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद कभी अपने अजीबोगरीब ड्रेस से लोगों का ध्यान खींचती है तो कभी वह अपने बेबाक बयान के लिए चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद ने कास्टिंग काउच डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर उन्होंने बेबाकी से कई खुलासे किए थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading