Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मुख्य समाचार

4

मुख्य समाचार

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए आज मुख्‍यमंत्रियों के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे

◼️उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शासन में पारदर्शिता लाने के लिए सभी मंत्रियों और लोकसेवकों को अपनी चल-अचल सम्‍पत्ति की घोषणा करने का निर्देश दिया

◼️कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों से किसानों के साथ वर्चुअली बातचीत की

◼️सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेटफ्लिक्‍स के सहयोग से एक लघु वीडियो संग्रह आजादी की अमृत कहानियां श्रृंखला का शुभारंभ किया

◼️उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कल आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में आकाशवाणी एफएम स्‍टेशन के 100 मीटर ऊंचे नवनिर्मित टावर का उद्घाटन करेंगे

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️पिछले आठ वर्षों में स्‍वास्‍थ्‍य के प्रतिमानों में रचनात्‍मक बदलाव आया है : राजेश भूषण

◼️नई दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला शुरू हुआ

◼️भारतीय वायु सेना राष्‍ट्रीय स्‍तर की एक लॉजिस्टिक संगोष्‍ठी का 28 अप्रैल को आयोजन कर रही है

◼️इग्‍नू को ज्ञान का विश्‍वस्‍तरीय केन्‍द्र बनना च‍ाहिए : धर्मेन्‍द्र प्रधान

◼️केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता राज्‍य मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग की

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️पाकिस्तान में कराची विश्वविद्यालय परिसर में हुए विस्फोट में चीन के तीन नागरिकों सहित चार लोगों की मौत

🏏खेल जगत

◼️संतोष ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बृहस्‍पतिवार को कर्नाटक का मुकाबला मेजबान केरल से

◼️खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में बैंगलुरु की जैन ग्लोबल यूनिवर्सिटी पदक तालिका में शीर्ष पर है

◼️◼️तैराकी की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में आर्यन पांचाल ने स्वर्ण पदक जीता

🇦🇶राज्य समाचार

◼️दक्षिण दिल्ली के अमर कॉलोनी में मौजूद तीन दुकानों में आग लगी

◼️जम्‍मू कश्‍मीर में ऐतिहासिक मुगल रोड यातायात के लिए खोल दिया गया

◼️महाराष्‍ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के विरूद्ध भ्रष्‍टाचार के आरोपों की जांच करने वाले चांदीवाल आयोग ने अपनी रिपोर्ट दी

◼️जम्‍मू कश्‍मीर में विकास की गति में तेजी

💰व्यापार जगत

◼️बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 57 हजार 357 पर बंद

◼️वित्त मंत्री ने इन खबरों को काल्‍पनिक बताया 143 वस्तुओं पर जीएसटी दरें बढ़ाने के संबंध में राज्यों से जानकारी मांगी गई है

☔आज के मौसम का पूर्वानुमान

◼️राजधानी दिल्ली, मुम्‍बई और  कोलकाता में आमतौर पर आसमान साफ रहने की संभावना है। चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading