02 अप्रैल, 2022 शनिवार
➖➖➖➖➖
मुख्य समाचार
◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 5वें संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की
◼️प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के विदेश मंत्री लावरोव से रूस और यूक्रेन संघर्ष में शीघ्र हिंसा समाप्त करने का आह्वान किया, भारत शांति प्रयासों में सहयोग के लिए तैयार
◼️राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड के दौरे पर अश्काबाद पहुंचे
◼️उत्तर प्रदेश सरकार अगले सौ दिनों में 10 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती करेगी
◼️इस साल मार्च में सकल जीएसटी संग्रह उच्चतम स्तर एक लाख 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा
🇮🇳राष्ट्रीय
◼️नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे
◼️सागरमाला परियोजना के अंतर्गत 3 हजार 514 करोड़ रुपये की 70 योजनाओं को मंजूरी दी गई
◼️वर्ष 2021-22 के दौरान कोयला उत्पादन 777 मिलियन टन से अधिक हुआ
◼️एक लाख 50 हजार स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्र स्थापित करने के लक्ष्य में से एक लाख दस हजार केन्द्र शुरू हो चुके- मनसुख मांडविया
◼️देश का निर्यात 415 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक हो गया है- पीयूष गोयल
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️रूस के सैनिक चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र छोड यूक्रेन की बेलारूस सीमा की ओर जा रहे हैं
◼️श्रीलंका में राजधानी कोलंबो में कर्फ्यू हटा लिया गया
◼️पाकिस्तान में इमरान खान पर देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसी विदेशी संस्थाओं का गुलाम बनाने का आरोप
🏏खेल जगत
◼️ड्वान ब्रावो आईपीएल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं
🇦🇶राज्य समाचार
◼️गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी संस्थानों को गरीबी उन्मूलन करने और गांवों तक पहुंच बनाने को कहा
◼️जन्म से ही कोई असाधारण नहीं होता लेकिन प्रत्येक व्यक्ति में असाधारण बनने की क्षमता होती है-आरिफ मोहम्मद खान
◼️सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने सरकार की विकासात्मक पहलों के संदेश अधिकतम लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया
◼️महाराष्ट्र के राज्यपाल कोशियारी छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बने
◼️उत्तर प्रदेश में नवरात्र के पहले दिन से महिला सुरक्षा का एक विशेष अभियान
☔मौसम
◼️दिल्ली और मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। चेन्नई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान है। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे
Comments are closed.