NTPC ने किया 400 एकड़ अधिक क्षेत्र में किया अवैध खनन
NTPC ने किया 400 एकड़ अधिक क्षेत्र में किया अवैध खनन, केंद्रीय उपक्रम पर 82 करोड़ का जुर्माना लगाने की अनुशंसा
रांची : केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जांच के बाद समेकित क्षेत्रीय कार्यालय ने एनटीपीसी के खिलाफ 156 हेक्टेयर (लगभग 400 एकड़) में अवैध खनन का प्रमाण मिलने पर जुर्माना लगाने की अनुशंसा की है।
इसे अदा किया गया तो यह जुर्माना किसी केंद्रीय उपक्रम पर अब तक लगाए गए सबसे बड़े जुर्माने में से एक होगा। समेकित क्षेत्रीय कार्यालय ने नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) पर 81 करोड़ 82 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाने की अनुशंसा की है।
Comments are closed.