एनएसएस गर्ल्स स्टूडेंट्स ने शहीद स्मारक पर चलाया सफाई अभियान
एनएसएस गर्ल्स स्टूडेंट्स ने शहीद स्मारक पर चलाया सफाई अभियान
पटौदी शिव मूर्ति पार्क में भी छात्राओं के द्वारा की गई सफाई
पटौदी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साप्ताहिक एनएसएस कैंप जारी
सफाई , शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को किया प्रेरित
फतह सिंह उजाला
पटौदी 21 जनवरी । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्पेशल कैंप के पांचवें दिन सभी वॉलिंटियर्स ने शिव मूर्ति पार्क व उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू किया। वॉलिंटियर्स ने शहीद राधेश्याम समाधि के आसपास सफाई अभियान चलाया। वॉलिंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पार्क के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पूनम यादव ने बताया कि यह विशेष शिविर 17 जनवरी 2024 से शुरू हुआ जिसका समापन 23 जनवरी 2024 को होगा। इस स्पेशल कैंप के दौरान सभी वॉलिंटियर्स संगठन में रहकर काम करना अनुशासित रहकर टीमवर्क की भावना पैदा करना व समाज को जागरूक करने का अभियान चलाए हुए हैं। यह वॉलिंटियर्स स्वयं तैयार होकर समाज को जागरूक करने या अभियान में सहयोगी होते हैं । इन स्पेशल कैंपों के माध्यम से उन्हें यह सब सिखाया जाता है कि देश प्रदेश में जब भी किसी विपदा आपदा के समय यदि प्रशिक्षित मैन पावर की आवश्यकता हो तो यह वॉलिंटियर आगे की पंक्ति में आकर काम की भावना के साथ तैयार मिले।
सांयकालीन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य अभय सिंह ने वॉलिंटियर्स को सफाई , शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और करने के मूल मंत्र बताए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक गर्ल्स स्टूडेंट्स को पौधारोपण किया जाने के लिए भी प्रेरित किया। कैंप में मौजूद स्वयंसेवी गर्ल्स स्टूडेंट्स को बताया गया कि किस प्रकार से और कौन से समय में पौधारोपण करना चाहिए । विशेष रूप से त्रिवेणी और औषधीय पौधे लगाने को प्राथमिकता दिया जाना समय की जरूरत बन चुका है । साप्ताहिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिविर में गर्ल्स स्टूडेंट्स के द्वारा उत्साह के साथ में पौधारोपण भी किया जा रहा है।
Comments are closed.