द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में आज एन. एस. एस कैंप का हुआ समापन।
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में आज एन. एस. एस कैंप का हुआ समापन।
प्रधान संपादक योगेश
रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आज एन. एस. एस कैंप का आखिरी दिन था।इस दिन सभी वॉलंटियर ने कॉलेज परिसर की खूब साफ सफाई की।कैंप का समापन एक समारोह के साथ हुआ।इस समापन समारोह में कॉलेज प्राचार्य घनश्याम दास ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझमें इस कैंप को लेकर पहले कोई ज्यादा उत्साह नही था परंतु दिन- प्रतिदिन इन वॉलंटियर्स ने मुझे अपना विचार बदलने के लिए मजबूर कर दिया।कार्यक्रम की भूमिका में प्रोग्राम अधिकारी प्रो गोबिंद और प्रो सीमा ने मंच साझा करते हुए महत्त्व पूर्ण जानकारी दी।उन्होंने बताया कि खाना पकाने के लिए फूड एवं सप्लाई अधिकारी प्रदीप हुड्डा ने फ्री गैस सिलेंडर भेज कर हमारे वालंटियर्स की मदद की।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने बताया कि इस कैंप की शुरुआत 17 फरवरी को हुई थी और यह कैंप 23 फरवरी तक चला जिसमे 100 से अधिक विद्यार्थियों को सात ग्रुपों में बांटा गया था।महापुरुषों के नाम से बने इन ग्रुपों के विद्यार्थियों ने न केवल महाविद्यालय परिसर में श्रम दान किया बल्कि गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को जागरुक भी किया। इस दौरान विवेकानंद ग्रुप के वालंटियर्स ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती।प्रिंसिपल घनश्याम दास ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को शुरू से आखिर तक देखा और सराहना की ।उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में वे इस महाविद्यालय को और बुलंदियों पर ले जाएंगे।इस दौरान प्रो सीमा चौधरी, प्रो राजकुमार शर्मा, प्रो कर्मवीर, प्रो ज्योति यादव, प्रो राजेश सहवाग,प्रो अशोक,प्रो विकास दीप,प्रो नवीन यादव, प्रो विजय दहिया,प्रो राकेश मुंडरिया,वीना सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments are closed.