गुरुग्राम पुलिस के 22 पुलिसकर्मियों को मानेसर में एनएसजी ट्रेनिंग
गुरुग्राम पुलिस के 22 पुलिसकर्मियों को मानेसर में एनएसजी ट्रेनिंग
प्रशिक्षण में भाग लेकर इस विशेष कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया
संगठित अपराध, विध्वंसकारी तत्वों और आतंकवादी खतरों से निपटेंगे
आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए स्वैट टीम की क्षमता बढ़ेगी
फतह सिंह उजाला
मानेसर 03 सितम्बर ।श्रीमती सुदीप्त दास कमान्डर, एनएसजी यूनिट 11 विशेष रेंजर्स ग्रुप (एसआरजी) मानेसर, गुरुग्राम की देखरेख में गुरुग्राम पुलिस की स्वैट टीम के 22 पुलिसकर्मियों ने मानेसर में स्थित विशिष्ट एनएसजी इकाई 11 स्पेशल रेंजर्स ग्रुप (एसआरजी) द्वारा 25-30 अगस्त 2025 तक आयोजित आतंकवाद-रोधी क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में भाग लेकर इस विशेष कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया।
एनएसजी की विशेष इकाई एसआरजी से गुरुग्राम पुलिस की स्वैट टीम के 22 पुलिसकर्मियों द्वारा प्राप्त गई इस विशेष ट्रेनिंग से संगठित अपराधों, विध्वंसकारी तत्वों और आतंकवादी खतरों से निपटने में स्वैट टीम की क्षमता बढ़ेगी और एनएसजी के साथ अंतर-संचालन क्षमता में सुधार होगा।
विकास अरोड़ा , पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने 24 जून 2025 को एनएसजी द्वारा गुरुग्राम पुलिस की स्वैट टीम के साथ संयुक्त प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल करने के उपरान्त गुरुग्राम पुलिस की स्वैट के पुलिसकर्मियों को उपरोक्त प्रशिक्षण दिलाने का फैसला लिया था। पुलिस आयुक्त के अनुरोध पर एनएसजी में यह विशेष प्रशिक्षण कोर्स आयोजित करके गुरुग्राम पुलिस की स्वैट टीम के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।